भोपाल: कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज इंटर क्लब गुरुप में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने एनसीसीसी ब्लू को67 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य मैच में अंकुर क्रिकेट अकादमी ने भोपाल क्रिकेट अकादमी को 89 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में खेली जा रही प्रतियोगिता में आज मयंक अकादमी ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 18 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए जिसमे अरबाज उद्दीन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77, प्रियांशु प्राण ने 29 रन, चिरंजीव वालिया ने 20 रन बनाए जबकि लविन मंदानी ने 10 रन का योगदान दिया। एनसीसीसी ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संदीप सिंह ने 3, सलमान ने 2, जबकि रिचित चौहान ,अभिजीत सक्सेना और राज मेहता ने एक-एक विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी एनसीसीसी ब्लू की टीम 14.1 ओवर में 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और यह मैच 67 रन से हार गई। एनसीसीसी ब्लू की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभिजीत ने 43 और राहुल पटेल ने 15 रन का योगदान दिया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रभाँशु शुक्ला ने 19 देकर चार विकेट जबकि शोएब अख्तर ने 18 रन लेकर तीन विकेट लिए। चिरंजीव वालिया, समृद्ध तिर्की और शिवांश चतुर्वेदी को एक-एक विकेट मिला । प्रभाँशु शुक्ला को शानदार गेन्दबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर विकास खराड़कर और बीडीसीए उपाध्यक्ष डॉ.सुशील सिंह ठाकुर ने पुरस्कृत किया।
इंटर क्लब ग्रुप का दूसरा मैच अंकुर क्रिकेट अकादमी और भोपाल क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें अंकुर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए जिसमें हर्ष मनवानी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन, शिवम तिवारी ने 36 रन, प्रद्युम्न ने 28 रन, कनिष्क दुबे ने 16 रन और युवराज सिंह ने 12 रन का योगदान दिया। भोपाल क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिनेश, अर्पित, अमन, तनिष्क और स्वप्निल ने एक-एक विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल क्रिकेट अकादमी की टीम 16.4 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें किंशुक श्रीवास ने 21 रन, तनिष्क ने 15 और आयुष लोधी ने 13 रन बनाए। अंकुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भाग्य स्वामी, यशराज सिंह और अमित शुक्ला ने दो-दो विकेट लिए जबकि सार्थक सोनी और शांतनु खरे को एक-एक विकेट मिला। अंकुर क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 89 रन से जीत लिया। अंकुर अकादमी के हर्ष मनवानी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर जितेंद्र मालवीय और अतुल वर्मा ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच :
इंटर क्लब ग्रुप : फेथ क्रिकेट क्लब विरुद्ध बिल्ड अप क्रिकेट अकादमी प्रातः 8.30 बजे।
अंकुर क्रिकेट अकादमी विरुद्ध एनसीसीसी ब्लू दोपहर 12.30 बजे।