नई दिल्ली: इंग्लैंड के टेस्ट बल्लेबाज जो रूट अपने करियर के 150वें टेस्ट मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। क्राइस्टचर्च के द ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन जो रूट डेब्यू कर रहे कीवी खिलाड़ी नेथन स्मिथ का शिकार बने। स्मिथ ने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज जो रूट को अपने पहले ही ओवर में आउट किया।
नेथन स्मिथ ने किया जो रूट को बोल्ड
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन नेथन स्मिथ ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को परेशान किया। इंग्लैंड ने लंच तक तीन विकेट खोकर 45 रन बनाए थे। स्मिथ ने पहले जेकब बेथेल को आउट किया और फिर उसी ओवर में रूट को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। ही रूट बाउंस को पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके बैट से लग कर स्टंप्स से जा टकराई।
रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के क्लब में शामिल
जो रूट ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के क्लब में शामिल हो गए। यह तीनों खिलाड़ी अपने 150वें मैच में बिना खाता खोले आउट हुए। स्टीव वॉ साल 2002 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे और खाता नहीं खोल पाए थे। वहीं 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ रिकी पोंटिंग भी अपने 150वें मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। लगभग दो साल बाद ऐसा हुआ है जब जो रूट खाता खोलने में नाकाम रहे हैं। जो रूट इससे पहले साल 2022 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में खाता खोल नहीं पाए। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान कीवी टीम ने 8 विकेट पर 319 रन बना लिए थे। पहले दिन कीवी टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन नर्वस नाइटीज का शिकार हुए। पहले दिन टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने 93 रन की पारी खेली और 7 रन से अपने शतक से चूक गए।