नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड के एडिलेड ओवल में गुरुवार (5 दिसंबर) से खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट होगा। पिंक बॉल से मैच खेला जाएगा। पर्थ में पहला टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम यह मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बनना चाहेगी। दूसरी ओर आलोचना झेल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम वापसी करना चाहेगी।
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 की बात करें तो भारतीय टीम में 2 बदलाव तय है। वह 3 बदलाव भी कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। एक बदलाव किया। चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलते दिखेंगे। भारत की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह वापसी होगी। रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं या मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं यह चर्चा का विषय है।
वाशिंगटन सुंदर की जगह रविंद्र जडेजा?
ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे थे। दोनों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। रोहित शर्मा ने नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आए थे। वह मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 या 6 पर खेलते दिख सकते हैं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर की जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 मैच में दोनों खेले थे। अगर भारतीय टीम को अच्छी बल्लेबाजी को प्राथमिकता दी तो वाशिंगटन सुंदर खेलते दिख सकते हैं। गेंदबाजी के लिहाज से रविंद्र जडेजा का पलड़ा भारी है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने मजबूरी में प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया है। चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिला। इसके अलावा प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। मिचेल मार्श बॉलिंग करते दिखेंगे। इसके अलावा स्टीव स्मिथ की चोट भी गंभीर नहीं है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर/रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर: केएल राहुल, ऋषभ पंत
बल्लेबाज: विराट कोहली, ट्रैविस हेड, यशस्वी जायसवाल
ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, नितीश कुमार रेड्डी
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, जसप्रीत बुमराह
कप्तान और उपकप्तान के विकल्प
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मिचेल स्टार्क (उपकप्तान)
ट्रैविस हेड (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान)