भोपाल: The आईकॉनिक मिनी माइक्रो कप अंडर 12 बास्केटबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में 5 से 6 दिसंबर तकआयोजित की गई आईकॉनिक स्कूल में।आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए फुटबॉल बालिका वर्ग में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया l
वहीं बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा फाइनल मुकाबले में सागर पब्लिक स्कूल सकेत नगर ने अंतिम समय में पेनल्टी लाभ उठाते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया इस मैच ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया फाइनल मैच मैं संघर्ष पूर्ण मुकाबला देखने को मिला।अंडर 12 बालक वर्ग बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल उपविजेता बना फाइनल मैच में सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर से मात्र एक पॉइंट से हार कर उपविजेता रहे।
बालक वर्ग बास्केटबॉल फाइनल मैच भी काफी रोमांचकारी रहा संघर्ष पूर्ण मुकाबला के अंतिम समय तक ही विजेता मैच काफी रोमांच कर ही रहा दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने काफी संघर्ष किया।आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल के फिजिकल एजुकेशन टीचर विवेक गौड़ ने बताया कि बास्केटबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता में लगभग सीबीएसई स्कूल की 36 टीमों ने बालक व बालिका वर्ग में भाग लिया था जिसमें से एक विजेता और दो उपविजेता की ट्रॉफी आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल को उनके खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के द्वारा मिली है। इस उपलब्धि पर आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल की मैनेजमेंट कमेटी व प्राचार्य प्रियंका त्रिवेदी ने कोच विवेक गौड़, अल्तमश खान और बास्केटबॉल कोच आयुषी तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l