ग्वालियर: शहर के प्रतिभाशाली टेनिस प्लेयर अधिराज ठाकुर ने नेपाल के पोखरा शहर में संपन्न आइटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर “जूनियर्स 30 पोखरा” में जोरदार प्रदर्शन कर युगल फाइनल जीतकर ग्वालियर का मान बढ़ा दिया। उन्होंने अपने दस साल के टेनिस करियर में चौथी बार अाइटीएफ का फाइनल खेला है और तीसरी बार युगल टाइटल जीतने में सफल रहे।
नेपाल के पोखरा में 2 से 7 दिसंबर तक आयोजित इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की अंडर-18 वर्ल्ड टेनिस टूर “जूनियर्स 30 पोखरा” में अधिराज की जोड़ी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन जारी रखा। फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अधिराज व उनके पार्टनर ओजस महलावत ने दूसरी वरीयता प्राप्त आदित्य मोर-प्रकाश सरन की भारतीय जोड़ी को 6-2, 6-1 पराजित किया। इस जोड़ी को अब वर्ल्ड रैंकिंग में 15-15 प्वाइंट मिलेंगे जिससे इनकी रैंकिंग में उछाल आएगा।
इससे पहले अधिराज की जोड़ी ने मेजबान नेपाल के आयुष्मान हजुर घाले व सक्षम बिक्रम शाह की जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराकर विजयी अभियान शुरू किया था। इसके बाद उनकी जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में चीनी जोड़ी (कीजून दींग व हन्बू) को 7-4 (4), 6-2 और सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त प्रबीर मुकेश छावदा भारत व रिकू हिगाशी जापान की जोड़ी को 6-4 6(3)-7, 13-11 से हराकर फाइनल का सफर किया। इसके बाद निर्णायक फाइनल में आदित्य मोर-प्रकाश सरन की जोड़ी को 6-2, 6-1 पराजित किया।
बता दें, अधिराज ने पहला टाइटल भुवनेश्वर में मई महीने में जीता था। संयोगवश इसी कोर्ट (पोखरा) पर पिछले साल इस महीने में अधिराज ने पार्टनर ओजस महलावत के साथ ही रजत पदक जीतने में सफल रहे थे। इस तरह उनका ये तीसरा टाइटल है। अधिराज का इस साल का ये 24वा आइटीएफ टूर्नामेंट है। अधिराज अब सोमवार से एक फिर पोखरा में ही पदक के लिए चुनौती पेश करते नजर आएंगे।