नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के सफल दौरे के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है। इस दौरे पर पाकिस्तान को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। पाकिस्तान की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होगी।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बाबर आजम की पाकिस्तान टीम में वापसी हो चुकी है जिन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के दौरान आराम दिया गया था। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के लिए इस टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। बाबर आजम की वापसी के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप और मजबूत हो गई है, लेकिन इस टीम के खिलाफ पहले मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है।
बाबर-सईम कर सकते हैं पारी की शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में मेन इन ग्रीन की तरफ से पारी की शुरुआत सईण अयूब और बाबर आजम के साथ कर सकते हैं। हाल के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अयूब इस मैच में बाबर के साथ मजबूत शुरुआत करने की कोशिश करेंगे।उनकी ओपनिंग स्टैंड टीम को अच्छी शुरुआत देने के लिए अहम होगी। बाबर की वापसी और सईम के टीम में होने से कप्तान मोहम्मद रिजवान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सलमान अली आगा, इरफान खान और तैयब ताहिर संभाल सकते हैं तो वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में सुफियान मोकिम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद अब्बास अफरीदी होंगे। शाहीन की अगुआई में हारिस राऊफ और मोहम्मद अब्बास अपनि गति से प्रोटियाज बल्लेबाजों की परीक्षा लेते नजर आएंगे जबकि टीम में सुफियान मोकिम स्पिनर के रूप में हो सकते हैं।
पहले टी20 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान अली आगा, मुहम्मद इरफान खान, तैय्यब ताहिर, जहांदाद खान, सुफयान मोकिम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद अब्बास अफरीदी।
पहले टी20 के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू ब्रीट्जके, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (कप्तान), डोनोवन फरेरा, डेविड मिलर, एंडिले सिमलेन, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, क्वेना मफाका।