22.1 C
New Delhi
Saturday, February 1, 2025

PAK vs SA: रिजवान T20I में स्लो अर्धशतक लगाने वाले चौथे बैटर बने, कई दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में 11 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने शानदार 82 रन की पारी खेली जबकि ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे ने 48 रन बनाए और 4 विकेट लेकर पाकिस्तान से जीत छीन ली। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इस मैच में निराश करने वाला प्रदर्शन किया, लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली, लेकिन जीत नहीं पाए। रिजवान ने इस मैच में 62 गेंदों पर 74 रन बनाए और इस दौरान 3 छक्के 5 चौके भी जड़े, लेकिन वो इस मैच में सबसे स्लो अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर भी आ गए।

रिजवान ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा

रिजवान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो सबसे स्लो अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए। उन्होंने मार्टिन गप्टिल, डीजे ब्रावो, डेविड मिलर और मैथ्यूज को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 50-50 गेंदों पर अपने अर्धशतक पूरे किए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 56 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

T20I में सबसे स्लो अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज (गेंद के मामले में)

56 गेंद – केएल राहुल
54 गेंद- गौतम गंभीर
53 गेंद – शोएब खान
52 गेंद – मोहम्मद रिजवान
50 गेंद – एंजोलो मैथ्यूज
50 गेंद – मार्टिन गप्टिल
50 गेंद – डीजे ब्रावो
50 गेंद – डेविड मिलर
50 गेंद – मोहम्मद रिजवान

रिजवान ने एरोन फिंच को पीछे छोड़ा

रिजवान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली 74 रन की पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने ये कमाल 244वीं पारी में किया और एरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ऐसा 254वीं पारी में किया था। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल थे जिन्होंने ये कमाल 213 मैचों में किया था।

टी20 में सबसे कम पारियों में 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

213 – क्रिस गेल
217 – बाबर आजम
243 – विराट कोहली<br>244 – मोहम्मद रिजवान
254 – एरोन फिंच
256 – डेविड वार्नर

T20Is में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (स्ट्राइक रेट)

3090 रन – जोस बटलर (147.07)
3000 रन – मोहम्मद रिजवान (124.16)
2571 रन- क्विंटन डीकॉक (138.89)
2030 रन – एम शहजाद (131.90)
1775 रन – निकोलस पूरन (136.43)
1617 रन – एमएस धोनी (126.13)
1463 रन – रहमानुल्ला गुरबाज (136.34)
1382 रन – कुमार संगकारा (119.55)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles