17.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

ZIM VS AFG: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान पहले टी20 का लाइव टेलीकास्ट

नई दिल्ली: राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान टीम बुधवार 11 दिसंबर 2024 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 3 मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में सिकंदर रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। इस दौरे में तीन मैच की टी20 सीरीज के अलावा, इतने ही मुकाबलों वाली वनडे सीरीज और उसके बाद दो मैच की टेस्ट शृंखला भी शामिल है। जिम्बाब्वे ने अपने पिछले दौरे में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20 सीरीज दोनों गंवा दी थी, लेकिन पिछले सप्ताह फाइनल में मिली जीत ने उनके उम्मीद जगाई है। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत हासिल की थी। ऐसे में वह इस बार अफगानिस्तान के खिलाफ नतीजा बदलने की उम्मीद कर रही होगी।

5 महीने बाद टी20 मैच खेलेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने पिछले 5 महीने से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि, टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हारने वाला अफगानिस्तान धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना रहा है। अफगानिस्तान ने भले ही टी20 मैच नहीं खेले हों, लेकिन यूएई में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ दोनों वनडे सीरीज जीतीं। इससे उनका भी मनोबल बढ़ा हुआ होगा।

  • जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मैच शेड्यूल, तारीख और समय क्या है?
    जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच बुधवार, 11 दिसंबर 2024 को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू होगा।
  • जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर किया जाएगा?
    जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में किसी भी चैनल पर नहीं किया जाएगा।
  • जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी?
    जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी।
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 की टीमें

जिम्बाब्वे की टीम: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), वेस्ली मधेवेरे, रयान बर्ल, ताकुदज्वानाशे कैटानो, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टिनोटेंडा मापोसा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी, फराज अकरम, ट्रेवर ग्वांडू, न्यूमैन न्यामुरी।

अफगानिस्तान की टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारुकी, मुजीब उर रहमान, जुबैद अकबरी, मोहम्मद इशाक, दरवेश रसूली, हजरतुल्लाह जजाई, फरीद अहमद मलिक।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles