भोपाल: कैलाश सारंग स्मृति आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज इंटरक्लब ग्रुप मे अक्षत रघुवंशी के दोहरे प्रदर्शन से फेथ क्रिकेट क्लब ने मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी को 71 रन से हरा कर फ़ाइनल मे प्रवेश किया। उधर कॉर्पोरेट वर्ग में हमीदिया स्पोर्ट्स ने जन चर्चा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में कॉर्पोरेट ग्रुप मे आज जनचर्चा और हमीदिया स्पोर्ट्स के मध्य मैच खेला गया जिसमे जनचर्चा ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हमीदिया स्पोर्ट्स ने 20 ओवर मे 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए जिसमे हातम यादव ने नाबाद 59 रन, आदित्य मजूमदार ने 33 रन, यासिर खान ने 26 रन बनाए जबकि मो साबिर ने 25 रन और दीवाँशु यादव ने 18 रन का योगदान दिया। जनचर्चा की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए मन्नू पांडे ने 3 विकेट जबकि सृजन, अम्बर, अमेय और शुभम ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी जनचर्चा की टीम 20 ओवर मे 9 विकेट पर 170 रन ही बना सकी और यह मैच 21 रन से हार गई। जन चर्चा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सृजन जुनेजा ने 41 रन, विष्णु ने 33 रन, पीयूष ने 23 रन, अभिषेक सिंह ने 22 रन बनाए जबकि अमितेश अर्गल ने 17 रन और शुभम पांडे ने 14 रन का योगदान दिया। हमीदिया स्पोर्ट्स की तरफ से से गेन्दबाज़ी करते हुए शरद ने तीन मोहम्मद साबिर ने 2 जबकि समीर जमील, यासिर खान और ओसामा ने एक-एक विकेट लिया। हातम यादव को आरएनटीयू मेंन ऑफ़ द मैच चुना गया।
वहीं आज इंटरक्लब ग्रुप मे खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मे फेथ क्रिकेट अकादमी ने मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी को 71 रन से से हराकर फ़ाइनल मे प्रवेश कर लिया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला किया। फेथ क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर मे 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। फेथ क्रिकेट अकादमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अक्षत रघुवंशी ने 44 रन, रुद्रांश सिंह 39 रन, राहुल चंद्रोल ने 32 रन बनाए जबकि पृथ्वीराज ने 16 रन और वैदांश व्यास ने 13 रन का योगदान दिया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए चिरंजीव वालिया ने 3 विकेट, समृद्ध तिर्की ने 2 विकेट लिए जबकि शोएब और प्रभाँशु को 1-1 विकेट मिला। जवाबी पारी खेलने उतरी मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की टीम 15.3 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह इस तरह फेथ क्रिकेट क्लब ने यह मैच 71 रन से जीत लिया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए यशराज सोलंकी ने नाबाद 35 रन बनाए जबकि शिवांश ने 16 रन, पीयूष ने 14 रन और चिरंजीव वालिया ने 13 रन की पारी खेली। फेथ क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अक्षत रघुवंशी और आदर्श ने 3-3 विकेट लिए जबकि ऋत्विक दिवान और मयंक अवस्थी ने 2-2 विकेट लिए। अक्षत रघुवंशी को आरएनटीयू मैन ऑफ द मैच चुना गया । उन्हें वरिष्ठ पार्षद सूर्यकान्त गुप्ता, सेंट्रल जोन महिला क्रिकेटर सुश्री प्रीति यादव और वी एस क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच पंकज सिंह ठाकुर ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
1) वेटरन ग्रुप : क्रॉसफिट विरुद्ध भोपाल मास्टर्स।