भोपाल: आईपीएस जयदीप प्रसाद भारतीय कयाकिंग केनोइंग संघ के चेयरमैन बनाए गए हैं।20 दिसंबर शुक्रवार को भोपाल में उन्हें भारतीय कयाकिग केनोइंग फेडरेशन के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह की मौजूदगी में चेयरमैन का नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जबकि मप्र कयाकिंग केनोइंग संघ के अध्यक्ष पीएस बुंदेला को को-चेयरमैन बनाया गया है।
इस मौके पर पर जयदीप प्रसाद ने कहा कि वे इस खेल को और ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे। हाल-फिलहाल तो नेशनल गेम्स सामने हैं। नेशनल गेम्स सफलतापूर्वक आयोजित हो, इसके बेहतर प्रयास किए जाएंगे। पी एस बुंदेला ने कहा कि पूरे देश में इस खेल को और टॉप पर ले जाने के लिए वो जयदीप प्रसाद के साथ पूरा प्रयास करेंगे। नव नियुक्त दोनों पदाधिकारियों का छोटी झील स्थित बोट क्लब पर सम्मान किया गया। इस दौरान कोच मयंक ठाकुर , संतोष सिंह राजपूत सहित कई अन्य पदाअधिकारी मौजूद थे।