नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के दौरे पर वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की वनडे टीम में वापसी हुई है। दिग्गज स्पिनर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण नवंबर में श्रीलंका के पिछले वनडे सीरीज में नहीं खेल पाया था। डुनिथ वेलालगे को इस दौरे के लिए टी20 टीम में नहीं चुना गया है। 50 ओवर की टीम में अपनी जगह बरकरार है। टी20 टीम का पहले ही ऐलान हो गया था।
श्रीलंका ने पिछले महीने सीरीज खेलने वाली टीम में चार बदलाव किए। इसमें दुशान हेमंथा, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा और दिशान मदुशंका की चौकड़ी को नहीं चुना गया। दरअसल, परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में 2023 विश्व कप के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी की थी, लेकिन उन्हें कोई मैच नहीं खेलने का मौका मिला। इस बीच हेमंथा को पिछली वनडे सीरीज की टीम में हसरंगा की जगह शामिल किया गया था।
नुवानीडु फर्नांडो को भी मौका
हसरंगा के अलावा नुवानीडु फर्नांडो को भी श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने 2023 में भारत के खिलाफ पदार्पण किया था और पांच वनडे मैच खेले हैं। तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने इस साल मार्च में बांग्लादेश में आखिरी बार इस प्रारूप में खेलने के बाद वापसी की है। श्रीलंका ने 50 ओवर के मैचों के लिए अनकैप्ड मीडियम पेसर ईशान मलिंगा को भी टीम में शामिल किया है। दौरे की शुरुआत 28 दिसंबर को टी20 सीरीज से होगी। तीन वनडे 5, 8 और 11 जनवरी को खेले जाएंगे।
श्रीलंका की वनडे टीम
चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालगे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, लाहिरु कुमारा और इशान मलिंगा।
श्रीलंका की T20 टीम
चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांदिमल, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, मतीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।
न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान
न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान भी सोमवार (23 दिसंबर) को हो गया। मिचेल सैंटनर के रेगुलर कप्तान बनने के बाद यह पहली सीरीज होगी। केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे का चयन नहीं हुआ है। वह एसए20 में खेलते दिखेंगे।