नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में बाबर ने लगातार अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन वो अपने इस फॉर्म को पहले टेस्ट की पहली पारी में बनाए रखने में कामयाब नहीं हो पाए और सिर्फ 4 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। बाबर आजम ने प्रोटियाज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 4 रन जरूर बनाए, लेकिन इस कम स्कोर के बावजूद उन्होंने इतिहास रच दिया और विराट कोहली व रोहित शर्मा की इस खास लिस्ट में शामिल हो गए। इसके अलावा वो पाकिस्तान की तरफ से इस कामयाबी को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बने साथ ही साथ ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बने।
बाबर ने की रोहित-कोहली की बराबरी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 4 रन बनाने के साथ ही बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। टेस्ट प्रारूप में 4000 रन पूरे करने के साथ ही बाबर आजम ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की खास लिस्ट को भी ज्वाइन कर लिया। बाबर आजम अब दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में 4000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल कर दिया। बाबर से पहले ऐसा रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ही ऐसा किया था।
वहीं बाबर पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप में 4000 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकट में बाबर आजम ने 4000 रन पूरे कर लिए और पाकिस्तान की तरफ से वो क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में इतने रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज भी बन गए। वहीं इस बड़ी उपलब्धि के बाद भी बाबर आजम का टेस्ट में खराब फॉर्म जारी है। बाबर आजम ने पिछले दो साल से टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक नहीं लगाया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी अर्धशतक 26 दिसंबर 2022 को लगाया था।