25.8 C
New Delhi
Saturday, January 4, 2025

IND vs AUS: पांचवें दिन गेंदबाजी करने उतरेंगे स्टार्क? दर्द से जूझ रहे गेंदबाज ने खुद दिया अपडेट

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबला का पांचवां दिन दोनों टीमों के लिए निर्णायक होगा। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में नौ विकेट पर 228 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है। मैच के पांचवें दिन भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरेगा और उसकी कोशिश नतीजा प्राप्त करने पर टिकी होगी। अंतिम दिन के खेल की शुरुआत से पहले मिचेल स्टार्क ने अपनी हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है।

दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन स्टार्क को अपनी पीठ को सहलाते हुए देखा गया था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो निक जोन्स को उनके इलाज के लिए मैदान पर आना पड़ा था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भारत की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का गेंदबाजी करना मुश्किल होगा। हालांकि, अब स्टार्क ने इन अटकलों को खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि वह पांचवें दिन भी गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा अगर जरूरत हुई तो वह 20 ओवर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं।

स्टार्क ने चौथे दिन के खेल के बाद एबीसी नेटवर्क से कहा, हमारे पास कल 98 ओवर हैं और हम देखेंगे कि यह मैच कैसे आगे बढ़ता है। मैं दूसरी पारी के लिए बिल्कुल तैयार हूं। यह कोई ऐसी चीज नहीं है जो मुझे परेशान कर रही है। मैं अब भी अपनी पूरी गति से गेंदबाजी कर रहा हूं इसलिए मुझे किसी तरह की चिंता नहीं है। अगर मुझे कल 20 (ओवर) फेंकने की जरूरत होगी, तो मैं 20 ओवर गेंदबाजी करुंगा।

चौथे दिन स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने 10वें विकेट के लिए अब तक 110 गेंद में 55 रन की साझेदारी कर ली है। लियोन 41 रन और बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका 173 के स्कोर पर लगा था। कंगारुओं ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी रविवार को ही 369 रन पर समाप्त हुई थी।

लियोन और बोलैंड की साझेदारी ने भारत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। 110 गेंद यानी दोनों मिलकर करीब 18 ओवर बल्लेबाजी कर चुके हैं। दिन के आखिरी ओवर में टीम इंडिया के पास मौका भी आया, लेकिन बुमराह की वह गेंद नो बॉल रही। बुमराह की नो बॉल पर लियोन के बल्ले का किनारा लगा और गेंद स्लिप में गई। राहुल ने कैच भी पकड़ा, लेकिन नो बॉल की वजह से लियोन को जीवनदान मिल गया।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी खराब रही। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। वहीं, कप्तान पैट कमिंस ने 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा लियोन ने रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इनमें सैम कोंस्टास (8), ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0), एलेक्स कैरी (2) और मिचेल स्टार्क (5) शामिल हैं। उस्मान ख्वाजा 21 रन और स्टीव स्मिथ 13 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से बुमराह ने अब तक चार विकेट और सिराज ने तीन विकेट लिए हैं। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles