नई दिल्ली: बॉक्सिंग डे टेस्ट में सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया से 184 रनों की करारी हार के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बल्लेबाज शुभमन गिल को गेंदबाजी संयोजन के कारण प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह बल्लेबाजी में गहराई के साथ-साथ ऐसा गेंदबाजी आक्रमण चाहते थे जो 20 विकेट ले सके। रोहित शर्मा के कथनी और करनी में साफ फर्क नजर आया। शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर खेले, लेकिन उन्होंने बहुत गेंदबाजी नहीं की। सुंदर ने दोनों पारियों को मिलाकर 19 ओवर किए। पहली पारी में 15 और दूसरी पारी में 4 ओवर किए। भारत ने दोनों पारी मिलाकर 204.2 ओवर गेंदबाजी की। सुंदर से ज्यादा ओवर तो भारत की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने कर दिए। उन्होंने 5 ओवर गेंदबाजी की।
बुमराह से 53.2 ओवर गेंदबाजी कराने की जरूरत नहीं पड़ती
अगर वाशिंगटन सुंदर के आने से गेंदबाजी वाकई मजबूत होती तो जसप्रीत बुमराह से 53.2 ओवर गेंदबाजी कराने की जरूरत नहीं पड़ती। वह एक ही दिन में 9 स्पेल में गेंदबाजी नहीं करते। बुमराह ने रविवार (19 दिसंबर) को 82 में से 24 ओवर गेंदबाजी की। वह एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत को टेस्ट सीरीज में बनाए रखा है। बुमराह ने 30 विकेट झटके हैं।
क्या कहा रोहित शर्मा ने?
वीडियो रिकॉर्ड के अनुसार रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को लेकर कहा, “उन्हें ड्रॉप नहीं किया गया। हम सिर्फ गेंदबाजी में थोड़ी और सहूलियत चाहते थे और इसलिए हमने एक ऑलराउंडर को चुना, जिससे हमारी गेंदबाजी लाइन-अप कमजोर न हो। गेंदबाज के लिए बल्लेबाजी से समझौता मैं नहीं करना चाहता था।हम जितना संभव हो बल्लेबाजी में उतनी गहराई चाहते थे साथ ही साथ एक ऐसा गेंदबाजी आक्रमण चाहते थे जो 20 विकेट ले सके। इसलिए हमने सब कुछ सोचा और दुर्भाग्य से हमने उन्हें बाहर बिठाने का फैसला किया।