नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के राउंड 5 के मुकाबले मंगलवार (31 दिसंबर) को खेले जा रहा हैं। 14 महीने बाद 50 ओवरों के क्रिकेट में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या एक मैच खेलने के बाद बड़ौदा की प्लेइंग 11 से बाहर हो गए। बंगाल के खिलाफ मैच में पंड्या का बल्ला नहीं चला था। वह 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके अलावा उन्होंने 7 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिए। बंगाल ने बड़ौदा को 7 विकेट से हराया था। अब बिहार के खिलाफ हार्दिक नहीं खेले। मुंबई की टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर और भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को नागालैंड के खिलाफ मैच में आराम दिया है। शार्दुल ठाकुर को कमान सौंपी गई है। मुंबई की टीम 4 में से 2 मैच जीती है और 2 हारी है। नागालैंड के खिलाफ उसने शानदार बल्लेबाजी की है। 36 ओवर के बाद टीम 300 के करीब है।
अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की तूफानी बल्लेबाजी
पंजाब ने सौराष्ट्र के खिलाफ मात्र 34 ओवर में 306 रन ठोक दिए हैं। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी की है। अभिषेक शर्मा ने 96 गेंद पर 170 तो प्रभसिमरन सिंह ने 95 गेंद पर 125 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 298 रन की साझेदारी की। प्रभसिमरन के आउट होने के एक ओवर बाद ही अभिषेक भी आउट हो गए।
विष्णु सोलंकी ने शतक जड़कर बड़ौदा को संकट से उबारा
बिहार के खिलाफ बड़ौदा की हालत खराब थी। विकेटकीपर विष्णु सोलंकी ने शतक जड़कर टीम को दिक्कत से निकाला। कप्तान क्रुणाल पंड्या का बल्ला नहीं चला। नंबर 4 पर उतरने के बाद वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। बड़ौदा ने 88 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। टीम का जब 43वें ओवर में छठा विकेट गिरा तो स्कोर 232 रन हो गया था।