नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हारने के बाद आलोचना का सामना कर रही है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम पर निशाना साधा है। कैफ ने कहा कि भारतीय टीम सीमित ओवरों में धौंस जमाने वाली टीम बनकर रह गई है। अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हरा देती है तो सब कुछ भूल जाया जाएगा।
कैफ ने एक्स पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, ” 23 तारीख को पाकिस्तान को हरा कर सारी वाह-वाही आप लूट लोगे। हर कोई कहेगा कि हम सफेद गेंद में चैंपियन हैं। लेकिन अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) जीतना है तो हमें एक मजबूत टेस्ट टीम बनाने की जरूरत है। हमें टर्निंग ट्रैक पर खेलना सीखना होगा, ऑस्ट्रेलिया में हमें सीमिंग कंडीशन पर खेलना सीखना होगा। सच तो यह है कि हम सिर्फ सफेद गेंद के धुरंधर हैं। हम बहुत पीछे हैं।”
खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट को महत्व देना होगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैफ ने कहा, ” अगर हमें डब्ल्यूटीसी जीतना है तो खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट को महत्व देना होगा। उन्हें टर्निंग ट्रैक पर खेलना होगा, सीमिंग ट्रैक पर अभ्यास करना होगा, नहीं तो हम जीत नहीं पाएंगे।” कैफ ने यह भी कहा कि 3-1 की हार को चेतावनी के तौर पर लिया जाना चाहिए। भारत को टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
1-3 से मिली यह हार एक चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैफ ने कहा, “1-3 से मिली यह हार एक चेतावनी है। हमें टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। सिर्फ गौतम गंभीर ही दोषी नहीं हैं। इसके लिए सभी खिलाड़ी बराबर के दोषी हैं। सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलता है, लेकिन इससे खिलाड़ी थक जाते हैं और इसे छोड़ना पसंद करते हैं। वे रणजी ट्रॉफी नहीं खेलते, अभ्यास मैच नहीं खेलते तो वे बेहतर खिलाड़ी कैसे बनेंगे? और डब्ल्यूटीसी आपको चकमा देता रहेगा। मैं सच कह रहा हूं। जो हुआ वो सही था। अब समय है अपने टेस्ट क्रिकेट पर काम करने का।”
विराट कोहली को एबी डिविलियर्स का सुझाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे खराब प्रदर्शन विराट कोहली और रोहित शर्मा का रहा। साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को सुझाव दिया है कि वह फील्ड पर लड़ाई से बचना चाहिए। कई बार वे ज्यादा ही उलझ जाते हैं।