14.1 C
New Delhi
Thursday, January 9, 2025

घरेलू क्रिकेट: पिछले चार सालों में गिल, जडेजा, सिराज और राहुल ने कुल मिलाकर सिर्फ चार घरेलू मैच खेले

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल क्रिकेट खेले 13 साल हो गए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2012 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। रोहित शर्मा ने पिछले नौ सालों से घरेलू रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने 2016 में आखिरी बार घरेलू क्रिकेट खेला था। पिछले चार सालों में शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल ने कुल मिलाकर सिर्फ चार घरेलू मैच खेले हैं।

आंकड़े खुद ही अपनी कहानी बयां कर रहे हैं। भारत की टेस्ट टीम के मुख्य खिलाड़ी बमुश्किल ही घरेलू मैदानों पर खेलते हैं और लाल गेंद से मैच खेलने का अभ्यास न करने का असर अंतरराष्ट्रीय मैचों पर पड़ रहा है। रविवार (8 जनवरी) को रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) गंवाया। इससे पहले टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। पहली बार घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम का वाइटवॉश हुआ। इन दो झटकों के कारण एक अभूतपूर्व स्थिति पैदा हो गई। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से चूक गया।

गावस्कर क्या बोले

आगे शर्मिंदगी से बचने के लिए भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत के नियमित खिलाड़ियों को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। गावस्कर ने कहा, “23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी का अगला दौर है। देखते हैं कि इस टीम के कितने खिलाड़ी खेलते हैं। अगर आप उन मैचों में नहीं खेलते हैं, तो मैं कहता हूं कि गौतम गंभीर को कुछ कठोर निर्णय लेने होंगे। यह कहते हुए कि आपके पास प्रतिबद्धता नहीं है, हमें प्रतिबद्धता की आवश्यकता है, आप नहीं खेल रहे हैं।”

प्रबंधन की क्या है राय

नाम न बताने की शर्त पर टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि घरेलू क्रिकेट खेलने से सभी खामियां दूर नहीं हो सकतीं, लेकिन इससे टेस्ट खिलाड़ियों को सबसे लंबे प्रारूप में खेलने के लिए आवश्यक लय हासिल करने में मदद जरूर मिल सकती है। उन्होंने कहा, ” गेम टाइम के बिना उनका खेल स्थिर हो जाएगा… लाल गेंद से सफेद गेंद में स्विच करना आसान है, लेकिन जब यह दूसरी तरफ होता है, तो यह चुनौतीपूर्ण होता है। जब आप लगातार रणजी खेलेंगे तो आप लय में होंगे।”

बीसीसीआई ने दी थी चेतावनी

पिछले साल अगस्त में तत्कालीन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने घरेलू क्रिकेट की जगह टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को प्राथमिकता दी तो उन्हें इसके ‘गंभीर परिणाम’ भुगतने होंगे। उन्होंने अनुबंधित खिलाड़ियों को लिखे पत्र में कहा, “घरेलू क्रिकेट हमेशा से ही भारतीय क्रिकेट की नींव रहा है और खेल के प्रति हमारे दृष्टिकोण में इसे कभी भी कम करके नहीं आंका गया है।” जहां बड़े टेस्ट सितारे घरेलू मैचों से दूर रहे और किसी भी प्रतिबंध से बचे, वहीं श्रेयस अय्यर और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध खो दिए।

कलचर को बदलना होगा

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने इस समस्या को हल करने के लिए “कलचरल बदलाव” की मांग की। उन्होंने कहा, “हमें कलचर को बदलना होगा। महान सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्रॉफी तब खेली जब उन्हें इसकी जरूरत नहीं थी, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह पिच पर ज्यादा समय बिताना चाहते थे।” हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी में 1-3 से मिली हार में भारतीय क्रिकेट की ‘लाल गेंद ने खेलने’ और सफेद गेंद की आदत के पर्याप्त उदाहरण दिखे।

टेम्परामेंट नहीं दिखी

शॉट सेलेक्शन में लापरवाही बरती गई। ऋषभ पंत बार-बार जोखिम भरे स्ट्रोक खेलकर आउट होते रहे। बल्लेबाज अपनी गलतियों को दोहरा रहे थे। कोहली ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों को खेल रहे थे। गेंदबाज लंबे स्पैल फेंकने के लिए तैयार नहीं थे। सिराज अक्सर लय खो रहे थे और हर्षित राणा इंटेंसिटी बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे थे। टेस्ट खेलने की टेम्परामेंट नहीं दिखी। गिल का क्रीज पर से बाहर निकलना और रोहित शर्मा का अपनी पारी की शुरुआत में सफेद गेंद की तरह स्ट्रोक खेलना भी इसके उदाहरण हैं।

जायसवाल के अलावा कोई नहीं खेल पाया 200 से ज्यादा गेंद

यशस्वी जायसवाल के अलावा किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने दौरे पर 200 या उससे ज्यादा गेंदें नहीं खेली। सिर्फ दो बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी 150 से ज्यादा गेंदें खेल पाए। गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51 रन रहा। पंत सिर्फ एक बार 100 या उससे ज्यादा गेंदें खेल पाए और सिर्फ दो बार 50 से ज्यादा गेंदें खेल पाए; रोहित ने पांच मैचों में 110 गेंदें खेलीं।

कोहली की हालत खराब

पर्थ में शतक को छोड़कर, कोहली अपनी आठ अन्य पारियों में से किसी में भी 100 गेंदों तक नहीं टिक पाए। जायसवाल किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज (732) हैं। इसी तरह, चेतेश्वर पुजारा ने 2018-19 में 7 पारियों में 1,258 गेंदों का सामना किया। 2003-04 के दौरे पर राहुल द्रविड़ ने 1,203 गेंदों का सामना किया था। पुजारा ने 2020-21 में भी 928 गेंदों का सामना किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ में खराब प्रदर्शन

हाल ही में समाप्त हुई सीरीज कोई अपवाद नहीं थी। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में टीम इंडिया केवल एक सौ सात अर्धशतक ही लगा पाई। सबसे बुरी बात यह है कि रचिन रविंद्र ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज से बेहतर तरीके से टर्नर का सामना किया । कीवी कप्तान टॉम लैथम ने मेजबान टीम के मशहूर शीर्ष क्रम से काफी बेहतर बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी का समय, क्रीज पर बने रहना और विपक्षी गेंदबाजों को धूल चटाना एक बीते युग की बात लगती है। भारतीय बल्लेबाजी का पतन भी अब पुरानी बात हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34/7 तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 ऑल आउट, 54/7 और 53/6 देखने को मिला।

गेंदबाजी विभाग की कमियों को छिपा दिया

समस्याएं सिर्फ बल्लेबाजी में नहीं है। जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी विभाग की कमियों को छिपा दिया। लेकिन कमियां यहां भी हैं। उनके कोई भी साथी एक भी पारी, मैच या सीरीज तो छोड़ दें पूरे स्पेल में अपनी इंटेससिटी बनाए नहीं रख सके। सिराज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। राणा ने दिखा दिया कि वे टेस्ट के लिए तैयार नहीं हैं। 2020-21 सीरीज में उमेश यादव, इशांत शर्मा या शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी थे जो बिना थके गेंदबाजी कर सके।

घरेलू क्रिकेट में मेहनत कर रहे खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं करती

भारतीय टीम घरेलू क्रिकेट में मेहनत कर रहे खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं करती। ऑस्ट्रेलिया में भारत के दौरे का हिस्सा सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन पिछले पांच सालों में घरेलू सर्किट में लगातार रन बनाए हैं। नेट्स में बमुश्किल ही उन्हें मौका मिलता। टेस्ट मैच तो दूर की बात है। आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा आधे दशक से नियमित रूप से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें पर्थ में 10 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले राणा के लिए नजरअंदाज कर दिया गया। ऐसे उदाहरणों से यह धारणा बनती है कि टीम प्रबंधन अब घरेलू क्रिकेट में मेहनत को महत्व नहीं देता।

टीम प्रबंधन के का तर्क

दूसरी ओर टीम प्रबंधन के लोगों का तर्क है कि अब उतने उच्च श्रेणी के खिलाड़ी उसे सिस्टम के जरिए नहीं आ रहे हैं, जितनी वे पहले आते थे। टीम प्रबंधन के सदस्य ने कहा, “अतीत में, जब तेंदुलकर, द्रविड़ और लक्ष्मण टेस्ट टीम का हिस्सा थे तब अमोल मजूमदार और एस शरत जैसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने बिना टेस्ट कैप के लगभग 9,000-10,000 रन बनाए थे। अब हमारे पास कोई भी खिलाड़ी लगातार रन नहीं बना रहा है।”

रणजी ट्रॉफी के आंकड़े

रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन संस्करणों में केवल दो बल्लेबाज दो बार शीर्ष-10 रन बनाने वालों की सूची में शामिल हुए हैं। इसी तरह पिछले सीजन में केवल एक तिहरा शतक और 12 दोहरे शतक लगे थे। 2019-20 में तीन तिहरे शतक और 25 दोहरे शतक लगे। एक ऐसा सिस्टम जो लगातार टेस्ट खेलने लायक खिलाड़ी तैयार करता रहा है, रातों-रात बेकार नहीं हो सकता। हालांकि, सितारों की वापसी से निश्चित रूप से इसका फायदा होगा। ठीक वैसे ही जैसे घरेलू क्रिकेट सितारों की फीकी पड़ती चमक को फिर से जगा सकता है।

बुमराह के वर्कलोड पर बड़ा बयान

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 32 विकेट लिए। हालांकि, सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। कमर में दिक्कत होने के कारण वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए। इस बीच 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य वलविंदर संधू ने बुमराह के वर्कलोड पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 9 पारी में 151 ओवर करके बुमराह वर्कलोड की बात न करें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles