नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है और टेस्ट प्रारूप का भी कुछ ऐसा ही हाल है। टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का कार्यकाल लगभग खत्म होने की कगार पर है और माना जा रहा है कि उनके बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं। ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम का अगला उप-कप्तान कौन हो सकता है ये भी बड़ा सवाल है। माना जा रहा है कि बुमराह के नए टेस्ट कप्तान बनने के बाद ऋषभ पंत या फिर यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाएं हाथ के दोनों बल्लेबाज टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनने की होड़ में सबसे ऊपर हैं, लेकिन इसमें भी ऋषभ पंत की दावेदारी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के सेलेक्टर्स टेस्ट टीम के लिए एक स्टेबल उप-कप्तान का चयन करने के इच्छुक हैं। इसके लिए शुभमन गिल का नाम हटा दिया गया है जबकि पहले गिल पहले भारतीय टीम के ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनने की कतार में सबसे आगे थे और उन्हें वनडे व टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। हालांकि अब स्थिति बदल गई है और अक्षर पटेल टी20 प्रारूप में टीम के नए कप्तान हैं।
टेस्ट प्रारूप में अगले उप-कप्तान के रूप में यशस्वी का नाम सामने तो आ रहा है, लेकिन इस युवा बल्लेबाज को कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है। जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल हुए एक साल से थोड़ा ज्यादा ही हुआ है। वहीं ऋषभ पंत इसके लिए एक अच्छे विकल्प नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है और उन्होंने कई साल तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी की थी, लेकिन यशस्वी जायसवाल के पास ऐसा कोई अनुभव नहीं है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह अगले टेस्ट कप्तान तो बन सकते हैं, लेकिन ज्यादा समय तक वो इस पद पर बने रहें इस पर संशय बना हुई है। बुमराह के लगातार चोटिल होने के रिकॉर्ड को देखते हुए वो टेस्ट कप्तान के रूप में लंबे समय तक विकल्प नहीं होंगे ऐसे में टेस्ट टीम का जो भी उप-कप्तान बनेगा वो कप्तानी पद का बड़ा दावेदार हो सकता है साथ ही फिलहाल के लिए लंबे समय तक स्थिर उप-कप्तान विकल्प टीम के लिए फायदेमंद होगा।