9.1 C
New Delhi
Wednesday, January 15, 2025

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत 6 देशों ने अपनी टीम का ऐलान किया

मुंबई

पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2013 में हुई थी, अब आठ साल बाद ये टूर्नामेंट हो रहा है। डिफेंडिंग चैंपिंयस पाकिस्तान को घरेलू धरती पर खेलने का फायदा होगा। हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले टूर्नामेंट में भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा। ओपनिंग मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को होगी। भारत और पाकिस्तान को छोड़कर टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। चलिए डालते हैं सभी टीमों पर एक नजर…

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि टीम की घोषणा 18 या 18 फरवरी को की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे में हार के बाद हुई समीक्षा बैठक से निकलकर राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी। शुरुआत में भारत भी 12 जनवरी तक अपने स्क्वॉड की घोषणा करने वाले थे। भारत ने 50 ओवर के मैच बहुत कम खेले हैं। नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप के बाद, भारत ने पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ तीन वनडे मैच खेले। भारत का अगला मुकाबला 6, 9 और 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ होगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

दक्षिण अफ्रीका टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रयान रिकलटन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे।

अफगानिस्तान टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नावेद जादरान

बांग्लादेश टीम

नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा

इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

न्यूजीलैंड टीम

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन , विल यंग

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles