नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को पता है कि शुभमन गिल इस प्रारूप में उनके उत्तराधिकारी होंगे और यही वजह है कि 25 साल के शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए टीम की उप-कप्तानी दी गई है। रैना का यह भी मानना है कि गिल भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं और काफी हद तक विराट कोहली जैसे हैं।
शुभमन गिल ने साल 2023 में वनडे में 5 शतक लगाए थे और उन्हें हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर तरजीह देते हुए चयनकर्ताों ने वनडे टीम का उप-कप्तान बनाया। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने गिल के उप-कप्तान बनाए जाने की बात पर कहा कि उनमें शानदार नेतृत्व क्षमता है साथ ही ये ड्रेसिंग रूम फीडबैक पर भी निर्भर है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रैना ने बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि शुभमन गिल भारत के अगले सुपरस्टार हैं। उन्होंने वनडे प्रारूप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। जब आप किसी युवा खिलाड़ी को इतना अच्छा अवसर देते हैं, जैसे कि उसे ICC चैंपियंस ट्रॉफी में उप-कप्तान बनाना, तो यह उसकी क्षमता के बारे में बहुत कुछ बताता है। रोहित शर्मा साफ तौर से जानते हैं कि अगला लीडर कौन होगा।
रैना ने आगे कहा कि अब तक मैंने जितने भी कप्तान देखे हैं शुभमन गिल उनमें से एक हैं खासकर उन्होंने आईपीएल में जिस तरह से गुजरात का नेतृत्व किया वो शानदार रहा है। पिछले 12-16 महीनों में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह इस निर्णय को सही ठहराता है। यही कारण है कि रोहित उनके साथ ओपनिंग करेंगे और यह चयनकर्ताओं और खुद रोहित शर्मा द्वारा एक शानदार कदम है। रोहित ने देखा है कि गिल किस तरह से नेतृत्व करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे विराट कोहली करते थे। गिल का ऑन-फील्ड वर्क एथिक असाधारण है। वह टीम को जानते हैं, आगे से नेतृत्व करते हैं और खेल के बारे में उनकी गहरी समझ है।