18.1 C
New Delhi
Monday, January 20, 2025

CT 2025: क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली, चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इस अहम टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 जनवरी को कर दिया गया। चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर से क्रिकेट फैंस की निगाहें टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर लगी होगी जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल कर दिया था और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कोहली बड़े टूर्नामेंट के प्लेयर माने जाते हैं और एक बार फिर से उनके पास टीम के लिए रन बनाने का शानदार मौका होगा।

भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब साल 2013 में जीता था और अब उसके पास फिर से इस खिताब को हासिल करने का शानदार मौका होगा। भारत को अगर इस खिताब को फिर से हासिल करना है तो कोहली का बल्ला चलना बहुत ही जरूरी होगा जो टीम के अहम बल्लेबाज हैं। वैसे तो कोहली का बल्ला इन दिनों खामोश है, लेकिन वो कब वापसी कर लें इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है और अगर वो चल गए तो फिर ना सिर्फ टीम की बल्ले-बल्ले हो जाएगी बल्कि वो क्रिस गेल के महारिकॉर्ड को भी तोड़ने में कामयाब हो सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 791 रन बनाए थे तो वहीं विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक 529 रन बनाए हैं और वो 11वें स्थान पर हैं, लेकिन उनके पास गेल को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है और इसके लिए उन्हें 263 रन बनाने की जरूरत है। कोहली चल गए तो वो इस मुकाम को हासिल कर लेंगे और गेल के महाकीर्तिमान को तोड़ भी सकते हैं। भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर दर्ज है जिन्होंने कुल 701 रन बनाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

क्रिस गेल – 791 रन
महेला जयवर्धने – 742 रन
शिखर धवन – 701 रन
कुमार संगकारा – 683 रन
सौरव गांगुली – 665 रन

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2009, 2013 और 2017 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 13 मैचों की 12 पारियों में 529 रन बनाए हैं और उनका औसत 88.16 का है। वहीं उनका स्ट्राइक 92.32 का रहा है और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल पांच अर्धशतक लगाए हैं और वो इस टूर्नामेंट में एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं रहे हैं। कोहली का बेस्ट स्कोर इस टूर्नामेंट में नाबाद 96 रन है। आपको बता दें कि कोहली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles