23.1 C
New Delhi
Wednesday, January 22, 2025

Ranji Trophy: रोहित-यशस्वी के जुड़ने से मुंबई मजबूत, अंक तालिका में जम्मू-कश्मीर मुंबई से आगे

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के दूसरे लेग के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू होंगे जिसमें अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई टीम का सामना पारस डोगरा की कप्तानी वाली जम्मू-कश्मीर के साथ होगा। मुंबई और जम्मू-कश्मीर की टीम को इस सीजन में एलीट ग्रुप ए में बड़ोदा, सर्विसेज, त्रिपुरा, ओडीसा और महाराष्ट्र के साथ रखा गया है।

रणजी के इस सीजन के दूसरे लेग में होने वाले मैच के लिए मुंबई की टीम के साथ रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार खिलाड़ी जुड़े हैं तो वहीं इस टीम में श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर जैसे शानदार प्लेयर भी मौजूद हैं। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से मुंबई की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, लेकिन जम्मू-कश्मीर की टीम में इन जैसे स्टार प्लेयर्स नहीं हैं। बेशक जम्मू-कश्मीर की टीम में मुंबई की तरह दिग्गज प्लेयर्स नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद ये टीम फिलहाल अंकतालिका में मुंबई से आगे चल रही है।

रणजी के इस सीजन में एलीट ग्रुप ए में कुल 7 टीमें हैं और इन टीमों में से अंकतालिका में पहले स्थान पर बड़ोदा है जिसने अब तक खेले 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। ये टीम 27 अंक के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं जम्मू-कश्मीर की टीम 23 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। इस टीम ने अब तक खेले 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं मुंबई ने 5 मैचों में 3 जीते हैं एक में उसे हार मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। मुंबई के अभी 22 अंक हैं और वो ग्रुप में तीसरे स्थान पर है।

इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित और यशस्वी जैसे खिलाड़ी के जुड़ने से मुंबई बेहद मजबूत हो गई है, लेकिन पारस डोगरा की कप्तानी में इस टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो काबिलेतारीफ है। जम्मू-कश्मीर ने अब तक एक भी मैच गंवाया नहीं है जबकि मुंबई की टीम को एक मैच में हार मिल चुकी है। यानी अजिंक्य रहाणे की टीम को जम्मू-कश्मीर से भरपूर टक्कर मिलने की उम्मीद है।

मुंबई की टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी।

जम्मू-कश्मीर की टीम

शुभम खजूरिया, अहमद बंदे, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, पारस डोगरा (कप्तान), साहिल लोत्रा, शिवांश शर्मा (विकेटकीपर), आबिद मुश्ताक, युद्धवीर सिंह चरक, औकिब नबी डार, रसिख डार सलाम, उमर नजीर मीर, शुभम पुंडीर, रोहित के शर्मा, अभिनव पुरी, उमरान मलिक।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles