22.1 C
New Delhi
Friday, January 24, 2025

राजस्थान और विदर्भ के बीच रणजी मुकाबला, 13 साल बाद इस मैदान पर फर्स्ट क्लास मैच खेलने उतरा राजस्थान

नई दिल्ली: राजस्थान और विदर्भ के बीच रणजी मुकाबला गुरुवार, 23 जनवरी 2025 से सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि यह मैच अब केएल सैनी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसके पीछे अहम वजह आईपीएल है। राजस्थान रॉयल्स के मैचों के लिए मैदान को तैयार करने के कारण राजस्थान के रणजी मैच को ऐसे वेन्यू पर कराया जा रहा है जहां 13 साल से कोई फर्स्ट क्लास मैच नहीं हुआ है। यह फैसला ऐसे समय पर किया जा रहा है जहां बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट की अहमियत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के मैच को शहर से बाहर केएल सैनी स्टेडियम में कराए जाने का फैसला पिछले हफ्ते ही फाइनल किया गया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘आमतौर पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाता है। 26 जनवरी रणजी मैच के आखिरी दिन के साथ टकरा रही थी इसलिए हम मैच को उदयपुर या जोधपुर में कराने की कोशिश कर रहे थे।’

हालांकि कुछ समय बाद गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम उदयपुर शिफ्ट कर दिया गया। अधिकारी ने आगे कहा, ‘हम समझते हैं कि गणतंत्र दिवस को जयपुर की जगह उदयपुर शिफ्ट किया गया। इसलिए हम फिर जयपुर में ही मैच चाहते थे लेकिन तब तक आईपीएल को लेकर तैयारी शुरू हो गई थी और हमें मैच केएल सैनी में कराना पड़ा। हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था।’

आईपीएल के पहले मैच में फलहाल दो महीने का समय है। इसके बावजूद ग्राउंड स्टाफ ने फर्स्ट क्लास मैच की जगह आईपीएल को तरजीह थी। राजस्थान और विदर्भ दोनों टीमों को बुधवार को आरसीए अकेडमी में मैच कराना पड़ा। यह मैच के वेन्यू से नौ किमी दूर था। हालांकि विदर्भ की अधिकारी ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते। जब तक उनकी टीम को अच्छी तरह ट्रेनिंग करने का मौका मिल रहा है उन्हें कोई परेशानी है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे दौर के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू हुए हैं, जबकि नगालैंड और गोवा सोविमा में प्लेट ग्रुप फाइनल में आमने-सामने होंगे। इसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी घरेलू सर्किट में वापसी करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles