नई दिल्ली: IPL 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होगी, लेकिन अब तक इस फ्रेंचाइजी की तरफ से टीम के नए कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की गई है। पिछले सीजन तक इस टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस थे जो अब इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। आरबीसी में वैसे कप्तान पद के लिए कई दावेदार हैं जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन टीम का कप्तान कौन बनेगा इसको लेकर कुछ साफ नहीं है।
अब आईपीएल 2025 के लिए कौन खिलाड़ी आरसीबी के लिए सबसे बेहतर कप्तान हो सकते है इसके बारे में इस टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बताया। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी का मानना है कि विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का नेतृत्व करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं। आरसीबी के पूर् खिलाड़ी डिविलियर्स ने कोहली के नेतृत्व गुणों और मौजूदा टीम को पहला आईपीएल खिताब जीतने की चाह में प्रेरित करने की उनकी क्षमता पर विशेष जोर दिया।
आरसीबी को अब इस सीजन में नए कप्तान की तलाश है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी ने विराट कोहली के अनुभव और उनकी नेतृत्व क्षमता के बारे में बात की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोहली का जिस तरह का अनुभव है और जिस तरह से उनकी नेतृत्व क्षमता है ऐसे में वो आरसीबी के कप्तान बनने के लिए बिल्कुल सही उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि दोस्तों, मुझे लगता है कि विराट कोहली (आरसीबी की कप्तानी के लिए) एकमात्र विकल्प हैं। वह अपने करियर के अंत के करीब हैं पहले से कहीं ज्यादा प्रेरित हैं। हम उन्हें मैच जीतने वाली पारियां खेलते हुए देखने के आदी हैं और यह उनके करियर का आखिरी पड़ाव जैसा है।
कोहली ने इससे पहले 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की थी, जिसके दौरान उन्होंने टीम को आईपीएल 2016 के फाइनल में पहुंचाया था साथ ही इस सीजन में उन्होंने गजब की बल्लेबाजी करते हुए 900 से ज्यादा रन बनाए थे और 4 शतकीय पारी भी खेली थी। हालांकि उन्होंने 2021 में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन एक बार वो फिर से कप्तान बनने के संभावित उम्मीदवार हैं और इसकी वजह से क्रिकेट फैंस भी उत्साहित हैं। एबी का मानना है कि कोहली ने आरसीबी की एक दशक से ज्यादा की सेवा की है और करियर के आखिरी पड़ाव पर उनके पास कप्तान के रूप में शानदार अंत करने का अवसर है।