19.1 C
New Delhi
Saturday, February 1, 2025

स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, अब रचेंगे इतिहास

नई दिल्ली
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पिछले कुछ समय से इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का राज था, मगर अब उनसे यह ताज छिनने वाला है। 26 साल की उम्र में राशिद खान ने उनकी बराबरी कर ली है और अब उनकी नजरें इतिहास रचने पर होगी। राशिद ने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए MI केपटाउन के SA20 मैच के दौरान की ​​राशिद ने रन चेज के 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान काइल वेरिन को आउट (क्लीन बोल्ड) करके अपना विकेट खाता खोला और फिर 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्केस एकरमैन के डिफेंस को भेदकर उनके स्टंप उखाड़कर ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

राशिद खान के नाम अब 460 मैचों की 456 पारियों में 631 विकेट हो गए हैं। उनके नाम टी20 में 4 पांच विकेट हॉल हैं। राशिद ने यह विकेट 6.49 की इकॉनमी और 16.7 के स्ट्राइक रेट के साथ लिए हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो की बात करें तो, उन्होंने 631 विकेट लेने के लिए 582 मैचों की 546 पारियां ली थी। ब्रावो का इकॉनमी भी इस दौरान राशिद से काफी अधिक 8.26 की रही थी और उनका स्ट्राइक रेट 17.7 का था। राशिद ने उनसे 110 पारियां पहले यह उपलब्धि हासिल की है।

2015 में टी20 डेब्यू करने वाले राशिद खान ने पिछले 10 वर्षों में अफगानिस्तान के लिए 96 T20I मैच खेलने के अलावा एडिलेड स्ट्राइकर्स, बंद-ए-अमीर ड्रेगन, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, कोमिला विक्टोरियंस, डरबन हीट, गुजरात टाइटन्स, गुयाना अमेज़न वॉरियर्स, आईसीसी वर्ल्ड इलेवन, काबुल जवाना, लाहौर कलंदर्स, एमआई केप टाउन, एमआई न्यूयॉर्क, स्पीन घर टाइगर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, ससेक्स और ट्रेंट रॉकेट्स पुरुष टीम जैसी टीमों के लिए टी 20 मैच खेले हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles