13.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

IND vs ENG T20 Playing 11: हर्षित को लेकर क्या फैसला लेगा टीम प्रबंधन, शमी को मिलेगा मौका?

मुंबई: सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है और अब उसकी कोशिश सीरीज का अंत जीत के साथ करने पर टिकी होगी। भारत के लिए चिंता का विषय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की फॉर्म रही है जिसमें सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाए हैं।

भारतीय टीम के लिए अब शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाने की जरूरत है। अभिषेक शर्मा ने कोलकाता में खेले गए पहले मैच में अर्धशतक लगाया था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला। हालांकि, सैमसन और सूर्यकुमार की खराब फॉर्म भारत लिए चिंता का विषय बना हुआ है। सैमसन ने अभी तक चार मैच में केवल 35 रन बनाए हैं, लेकिन लगता नहीं है कि भारत सलामी जोड़ी के अपने संयोजन में किसी तरह से बदलाव करेगा। सैमसन इस सीरीज से पहले केरल की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेले थे और उनके खेल में मैच अभ्यास की कमी स्पष्ट नजर आ रही है। वह मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की तेज और उठती हुई गेंदों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।

दूसरी ओर, विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार आठ महीने पहले बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन बनाने के बाद कोई अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं। भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक दो मैच में खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि अन्य दो मैच में उन्होंने 12 और 14 रन बनाए। वह अब अपने घरेलू मैदान पर बड़ी पारी खेल कर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।

भारत को चौथे टी20 में जीत दिलाने का श्रेय अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सीरीज में अपना पहला मैच खेलने उतरे शिवम दुबे को जाता है। इन दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर भारत खराब शुरुआत से उबर कर चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल रहा था। अब यह दोनों बल्लेबाज वानखेड़े स्टेडियम की बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर फिर से अपना जलवा दिखाना चाहेंगे। शिवम कन्कशन के कारण मैदान से बाहर चले गए थे, लेकिन पांचवें टी20 में वह खेलते नजर आ सकते हैं क्योंकि शानदार बल्लेबाजी के बाद टीम प्रबंधन उन्हें बाहर बैठाना नहीं चाहेगा।

शिवम के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे हर्षित राणा डेब्यू में प्रभावित करने में सफल रहे थे। भारत इस सीरीज में अब तक दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है। हार्दिक प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे इसमें जरा भी शक नहीं है, लेकिन टीम हर्षित और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को ही मौका दे सकती है। अर्शदीप इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन अर्शदीप को आराम देकर हर्षित को मौका दे सकता है।

वहीं, चोट से उबरकर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तीसरे मैच में खिलाया गया था लेकिन उन्हें चौथे मैच में विश्राम दिया गया। टीम प्रबंधन उन्हें पांचवें मैच में अंतिम एकादश में शामिल करके उनकी फिटनेस का एक बार फिर से आकलन करना चाहेगा। शमी तभी प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं, अगर भारत तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ उतरे।

पांचवें टी20 मुकाबले के लिए भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है

भारतः संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंडः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेत, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, आदिल राशिद।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles