15.1 C
New Delhi
Wednesday, February 5, 2025

IND vs ENG: आइए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच से जुड़ी सारी जानकारियां

नागपुर: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को पुख्ता करने के इरादे से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरेगी। भारत को इस सीरीज के बाद 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उतरना है और टीम इससे पहले तैयारियों में कोई कमी नहीं रखना चाहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज भी खेलेंगे और इस दौरान उन दोनों बल्लेबाजों की नजरें फॉर्म में वापसी पर टिकी होंगी।

रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं रोहित-कोहली

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाह रहेगी। यह दोनों स्टार खिलाड़ी पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में भी खेले थे, लेकिन उसमें भी असफलता ही उनके हाथ लगी थी। अब वह उस प्रारूप में वापसी करेंगे जिसमें उन्होंने वर्षों तक अपना दबदबा बनाए रखा था। इंग्लैंड भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उचित टीम संयोजन तैयार करने पर ध्यान देगा।

उसे आईसीसी टूर्नामेंट से पहले अपनी कमजोरियों को जल्द से जल्द दूर करना होगा। उसे इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड की टीम में जो रूट को छोड़कर अधिकतर वही बल्लेबाज हैं जिन्हें टी20 सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। विकेटकीपर जेमी स्मिथ पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले दो वनडे से बाहर रह सकते हैं।

मैच से जुड़ी सारी जानकारियां

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार यानी 05 फरवरी को खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम पर खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कब शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच को ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार एप (Disney+ Hostar) पर देखा जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles