नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होना है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की सरजमीं पर ट्राई-नेशन वनडे सीरीज 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इसमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें शिरकत करेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज तीनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगी। इस सीरीज में फाइनल समेत कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे। आइए जानते हैं तीनों टीमों का फुल स्क्वॉड, ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल
सभी टीमों का फुल स्क्वॉड
पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान (कप्तान)(विकेट कीपर), उस्मान ख़ान (विकेट कीपर), अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्गुसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।
साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, गेराल्ड कोएत्जी, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ, काइल वेरिन।
पाकिस्तान ODI ट्राई-नेशन सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (8 फरवरी 2025)- 2:30 PM
- न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (10 फरवरी 2025)- 10:00 AM
- पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका: नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची (12 फरवरी 2025)- 2:30 PM
- ODI ट्राई सीरीज फाइनल: नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची (14 फरवरी 2025)- 2:30 PM
पहले मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, गेराल्ड कोएत्जी, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ, काइल वेरिन।
पाकिस्तान की सरजमीं पर खेली जाने वाली ट्राई-नेशन वनडे सीरीज 2025 भारत में कैसे देख पाएंगे?
पाकिस्तान में खेली जाने वाली ट्राई-नेशन वनडे सीरीज 2025 के सभी मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Ten 5) पर देखे जा सकेंगे।
भारत में ट्राई-नेशन ODI सीरीज 2025 के मैचों की लाइवस्ट्रीम कैसे देखें?
भारत में ट्राई-नेशन ODI सीरीज के सभी मैचों की लाइव-स्ट्रीम SonyLIV एप पर उपलब्ध होगी।