उत्तराखंड नेशनल गेम्स में 19 स्वर्ण, 10 रजत और 16 कांस्य पदकों सहित मध्य प्रदेश के खिलाडियों आर्जित किये कुल 45 पदक
भोपाल: उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 में आज का दिन भी मध्य प्रदेश के लिए पदकों से भरा रहा। मध्य प्रदेश की स्टार प्लेयर दिव्या पवार ने बॉक्सिंग में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होने बॉक्सिंग बैंटम महिला वर्ग में यह स्वर्ण पदक जीत कर मध्य प्रदेश के नाम एक ऐतेहासिक जीत दर्ज की है।
बाक्सिंग में ही मेंस हैवी वेट में मध्य प्रदेश के खिलाडी पारस ने कड़ी टक्कर के साथ रजत पदक अपने नाम किया। बॉक्सिंग में ही मेंस फैदर वेट मे हिमांशु श्रीवास, विमेंस फैदर वेट में माहि लामा और विमेंस फ्लायवेट में मलिका मोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किये,मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सभी पदक विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथही में उन्होंने खिलाडियों को आगे भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने के लिए शुभकामनायें दी। उन्होंने दिव्या पवार की स्वर्णिम उपलब्धि की हार्दिक बधाई देते हुए कहा की इनकी यह ऐतिहासिक जीत पूरे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित कर रही है। मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला,सचिव दिग्विजय सिंह, खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने भी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है और जो खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है।
आज के प्रमुख परिणाम
स्वर्ण बॉक्सिंग विमेंस बैंटम 54kg: मध्य प्रदेश की दिव्या पवार। रजत – उतर प्रदेश की सोनिया, कांस्य असम की आइकोन वा गुजरात की दामा। रजत बॉक्सिंग मेंस हैवीवेट, 92kg: मध्य प्रदेश के पारस।ताइक्वांडो, क्योरुगी 54kg, पुरुष वर्ग: मध्य प्रदेश कि हर्मन गिल (06/02/2025 को देर रात मैच हुआ था)। कंस्य बॉक्सिंग मेंस फैदर वेट, 57kg: मध्य प्रदेश के हिमांशु श्रीवास। विमेंस फैदर वेट, 57kg: मध्य प्रदेश की माहि लामा। विमेंस फ्लायवेट , 50kg: मध्य प्रदेश की मलिका मोर। ताइक्वांडो क्योरुगी 58kg, पुरुष वर्ग: मध्य प्रदेश के हनी यादव।
कल के महत्वपूर्ण मुकाबले
मध्य प्रदेश के खिलाड़ी कल शूटिंग (शॉटगन), ताइक्वांडो, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, मॉडर्न पेंटाथलान, और हॉकी में पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।