25.9 C
New Delhi
Saturday, February 8, 2025

लारेल्स ट्राफी खुली विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा 10 फरवरी से

इंदौर: लारेल्स खेल अकादमी द्वारा लारेल्स ट्राफी खुली विद्यालयीन बैडमिंटन स्पर्धा 10 से 13 फरवरी तक आयोजित की गई हैं, लारेल्स स्कूल इंटरनेशनल, तलावली चांदा में होने वाली इस स्पर्धा में 9,11,13 और 15 वर्ष बालक और बालिका एकल के मुकाबले होंगे, 13 और 15 वर्ष आयु वर्ग में युगल मुकाबले भी होंगे,लारेल्स स्कूल इंटरनेशनल की प्राचार्या तारा नायर ने बताया कि स्पर्धा के मुकाबले विद्यालय परिसर में नवनिर्मित तीन कोर्ट्स के बैडमिंटन हाल में होंगे, स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां मुख्य निर्णायक सरताज अकादमी के धर्मेश यशलहा और स्पर्धा सचिव अखिल एस नायर को दी जा सकती है, पहले दिन 10 फरवरी को मुकाबले शाम 5 बजे से होंगे, फिर प्रतिदिन मैचेस सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे, स्पर्धा के मुकाबले योनेक्स फेदर शटलकाकस से होंगे, विद्यालय में नवनिर्मित बैडमिंटन हाल का उदघाटन 10 फरवरी को ही सुबह होगा, तीन वूडन कोर्ट्स अंतरराष्ट्रीय स्तर अनुरुप बनाएं गए है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles