नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बारामती स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त है। ऐसे में टीम इंडिया दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। पहले वनडे मैच में घुटने में दर्द की वजह से विराट कोहली नहीं खेले थे। अब दूसरे वनडे मैच में उनकी वापसी की पूरी संभावना है। दूसरे मैच से पहले आइए जानते हैं, कि कटक के ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है।
23 सालों से कटक के ग्राउंड में अजेय है
भारत ने कटक के मैदान पर आखिरी वनडे मैच साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारा था। तब भारत को चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम इंडिया पिछले 23 सालों में कटक के मैदान पर 7 ODI मैच खेल चुकी है और उसने सभी में जीत हासिल की है। कटक का ग्राउंड भारतीय टीम का अजेय किला बना हुआ है। जहां विरोधी टीमें भारत के खिलाफ चारों खाने चित हो जाती हैं।
साल 1982 में कटक में खेला था आखिरी वनडे मैच
कटक के बारामती क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहला वनडे मुकाबला साल 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था, जिसे भारत ने पांच विकेट से जीता था। भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के मैदान पर कुल पांच वनडे मैच हुए हैं, जिसमें से तीन में भारत ने बाजी मारी है और दो मैच अंग्रेजों की टीम ने जीते हैं।
कुल चार वनडे मैच ही हारी है टीम इंडिया
कटक के मैदान पर टीम इंडिया ने अभी तक कुल 17 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारत ने 13 में जीत दर्ज की है और चार मैच हारे हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मैच, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ एक-एक वनडे मैच हारा है।