21.1 C
New Delhi
Monday, February 24, 2025

पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा खतरनाक रहे किंग कोहली, उन्होंने रोमांचक मैच को किया अपने नाम और कई रिकॉर्ड बनाये

नई दिल्ली
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लीग मैच किसी महामुकाबले से कम नहीं था। हालांकि, जिसकी उम्मीद की जा रही थी, वैसा कुछ देखने को नहीं मिला। फैंस को रोमांचक मैच की उम्मीद थी, लेकिन भारत की आधी पारी के बाद ही पाकिस्तानी समर्थक स्टेडियम छोड़ चुके थे। यहां तक कि इस मैच से पहले कहा जा रहा था कि कोई बात नहीं अगर विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं तो कम से कम रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर तो टॉप 4 में फॉर्म में हैं। ये बात पाकिस्तान को भी मालूम रही होगी, लेकिन इन तीन बल्लेबाजों से भी ज्यादा खतरनाक पाकिस्तान के लिए किंग कोहली रहे। उन्होंने रविवार की इस रात को अपने नाम किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ा। 14 महीने लंबे अंतराल के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने शतक जड़ा। विराट का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 51वां शतक था। वे पहले ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के विश्व रिकॉर्ड को धराशायी कर चुके हैं, जबकि अब उन्होंने नया कीर्तिमान रच दिया है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जैसे ही विराट कोहली ने 15 रन बनाए। वैसे ही वे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर को ही पीछे छोड़ा था। सचिन ने 350 और विराट ने 287 पारियों में 14000 रन पूरे कर लिए हैं।

इसके अलावा विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों की संख्या अब 27484 पहुंच गई है, जबकि पोंटिंग ने 27483 रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए थे। विराट से आगे अब सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा हैं। सचिन ने 34357 और संगकारा ने 28016 रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं। इसके अतिरिक्त विराट कोहली ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 50+ की पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की है। उन्होंने 23 बार ये कारनामा किया था, जबकि विराट भी इतनी बार उनसे कम मैचों में इस उपलब्धि तक पहुंच गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles