15.1 C
New Delhi
Tuesday, February 25, 2025

कॅरियर ग्रुप का दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न हुआ

भोपाल: कॅरियर ग्रुप का वार्षिक खेल महोत्सव 2024–2025 काआयोजन को CISF ग्राउंड, गोविंदपुरा, भोपाल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह खेल महोत्सव मनीष राजोरिया (चेयरमैन, कॅरियर ग्रुप), डॉक्टर चरणजीत कौर (प्राचार्य, कॅरियर कॉलेज, भोपाल), प्रदीप जैन (निदेशक, कॅरियर ग्रुप), डॉक्टर अनिल कुमार दीक्षित (प्राचार्य, कॅरियर कॉलेज ऑफ लॉ) और प्रो. सोनी टोप्पो (प्राचार्य, कॅरियर कॉलेज ऑफ नर्सिंग) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।जिन्होंने छात्रों को खेल भावना को अपनाने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

इस खेल महोत्सव में एथलेटिक्स, रोप स्किपिंग, डिस्क थ्रो,शॉट पुट,जैवलिन थ्रो,पुश-अप्स, क्रिकेट,वालीबाल टग ऑफ वॉर और लॉन्ग जंप जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।कंप्यूटर साइंस, ह्यूमैनिटीज, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, लाइफ साइंसेज, लॉ, फिजिकल साइंसेज, एनीमेशन एवं डिजाइनिंग, नर्सिंग और पैरामेडिकल साइंस विभागों के छात्रों ने खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें महाविद्यालय में अध्यनरत अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी अजरातो मन्ने, हिल्टन, लेकिन, नफांसू बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छे खिलाड़ी का परिचय दिया और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया।

समापन समारोह और पुरस्कार वितरण में डॉ. दीवा मिश्रा (प्रोफेसर, केमिस्ट्री एवं OSD, उच्च शिक्षा विभाग) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने गोल्ड,सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए और छात्रों को खेल को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन,टीम वर्क और आत्मविश्वास का विकास होता है, जो जीवन के हर क्षेत्र में सहायक होता है

खेल अधिकारी कार्यक्रम केआयोजक मैजर मनोज सेलेकर और उनकी टीम का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।सभी प्रतियोगिता में विजेता रहे विजेताओं को अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडलस भेंट किए गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles