नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले दो लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया अगला मैच न्यूजीलैंड से होगा है और ये टीम भी अपने पहले दो मुकाबले जीत चुकी है और सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 3 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड के बीच काफी तगड़ा मुकाबला होगा क्योंकि दोनों ही टीमें काफी शानदार हैं और दोनों टीमों की बैटिंग व बॉलिंग दोनों बेहद संतुलित नजर आ रही है।
दुबई में होने वाले मैच में एक तरफ जहां भारतीय टीम मैच को जीतने की कोशिश करेगी तो वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम की भी यही कोशिश होगी। न्यूजीलैंड को पता है कि भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा खतरा टीम इंडिया के उप-कप्तान व ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल से है। आखिर ऐसा होने के पीछे की वजह बेहद ठोस है और न्यूजीलैंड की टीम गिल की उस पारी को शायद ही भूले होंगे जो उन्होंने इस टीम के खिलाफ दो साल पहले यानी 18 जनवरी 2023 को खेली थी।
2 साल पहले खेली गई वो पारी
शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ गजब का वनडे रिकॉर्ड है और इसके बारे में हम आपको बताते हैं, लेकिन उससे पहले उन्होंने 2 साल पहले यानी 18 जनवरी 2023 को कीवी टीम के खिलाफ जो पारी खेली थी उसका जिक्र करते हैं। गिल की उस पारी को कीवी टीम शायद ही आज भी भूली होगी। गिल ने हैदराबाद में कीवी टीम के खिलाफ 9 छक्के और 19 चौकों की मदद से 208 रन की पारी खेली थी। गिल ने इस दौरान 149 गेंदों का सामना किया था।
गिल ने इस मैच में जिस तरह से कीवी गेंदबाजों की पिटाई की थी वो काबिलेतारीफ थी और इस मैच को भारत ने जीता था। ये गिल के वनडे क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा स्कोर है साथ ही वो इस पारी के बाद वनडे प्रारूप में भारत की तरफ से तीसरे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। गिल ने कीवी टीम के खिलाफ इस मैच में 145 गेंदों पर ये कमाल किया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का प्रदर्शन
गिल का बल्ला वनडे में कीवी टीम के खिलाफ खूब चलता है और उनका वनडे रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ बेहद तगड़ा है। मौजूदा भारतीय टीम में जितने भी बल्लेबाज हैं गिल का औसत उन सबमें कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 10 वनडे खेले हैं और इन मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 84.28 की औसत से रन बनाए हैं। गिल ने इस टीम के खिलाफ 10 मैचों में 2 शतक व 2 अर्धशतक लगाए हैं और बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है। 10 पारियों में वो इस टीम के खिलाफ 3 बार नाबाद रहे हैं और इस दौरान 60 चौके वो 21 छक्के भी लगाए हैं।