नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड का 2 मार्च को दुबई में आमना-सामना हुआ। वैसे तो दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर गईं थी लेकिन इस मैच के नतीजे से साफ हो गया कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी। भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश किया। इसके साथ ही तय हो गया कि सेमीफाइनल में अब टीम इंडिया का वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा जबकि न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन ही बना सकी। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने कमाल की गेंदबाजी की और भारत के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैट हेनरी ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को अपना शिकार बनाया। भारत के 249 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवरों में 205 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ही बड़ी पारी खेल सके। उन्होंने 81 रन बनाए। न्यूजीलैंड को इतने कम स्कोर पर समेटने में वरुण चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा। वरुण ने ICC वनडे टूर्नामेंट में पहली बार शिरकत करते हुए 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा कर दिखाया। इस तरह वनडे क्रिकेट के इतिहास में नया रिकॉर्ड बन गया।
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं, मैट हेनरी ने भी 8 ओवर में 42 रन देकर 5 भारतीय बल्लेबाजों का आउट किया। इस तरह वनडे क्रिकेट के इतिहास में अद्भुत रिकॉर्ड बन गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि वनडे क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी एक मैच में 2 गेंदबाजों ने बराबर रन देकर बराबर विकेट झटके। वरुण और हेनरी दोनों ने ही 42-42 रन देते हुए 5-5 विकेट अपनी झोली में किए। अब तक 4852 वनडे मैच खेले जा चुके हैं और पहली बार किसी मैच में ऐसा अनोखा नजारा देखने को मिला है।
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 5 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी 2 टीमें फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होती हैं।