भोपाल: संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मप्र में कार्यरत शहर के कमेन्टेटर दामोदर प्रसाद आर्य, हॉकी इंडिया लीग में कमेन्ट्री करेंगे। वे राउरकेला (ओडिशा) के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में 31 जनवरी को खेले जाने वाले पुरूष वर्ग के पहले सेमीफाइनल और 1 फरवरी को तीसरे-चौथे स्थान के लिए खेले जाने वाले मुकाबले का आकाशवाणी से ऑखों देखा हाल सुनायेंगे। दोनों मुकाबले सायं 6 बजे से खेले जायेेगे। मैचों का प्रसारण आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों से किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि दामोदर विगत 25 वर्षों से रेडियो व टीवी पर विभिन्न खेलों की कमेन्ट्री कर रहे हैं।