नई दिल्ली: भारत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा फाइनलिस्ट भी तय हो गया है। न्यूजीलैंड ने लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया। इस जीत के साथ ही कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारतीय टीम को चेतावनी दे दी है कि भारत को उनके लिए तैयार रहना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेमीफाइनल मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘फाइनल में पहुंचना एक शानदार एहसास है। हमें एक अच्छी टीम से चुनौती मिली। हमने भारत के खिलाफ़ एक बार फिर प्रयास किया है, और हम इसे फिर से करने के लिए उत्सुक हैं।” न्यूजीलैंड ने 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराया था। इसके अलावा साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम को दी चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेमीफाइनल मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘फाइनल में पहुंचना एक शानदार एहसास है। हमें एक अच्छी टीम से चुनौती मिली। हमने भारत के खिलाफ़ एक बार फिर प्रयास किया है, और हम इसे फिर से करने के लिए उत्सुक हैं।” न्यूजीलैंड ने 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराया था। इसके अलावा साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
चुनौती के लिए भी तैयार कीवी टीम
फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिचेल सैंटनर ने कहा, “दुबई में होने और भारत को दबाव में लाने से हमें आत्मविश्वास मिला। आप समझ सकते हैं कि कौन सी चीजें काम करती हैं और कौन सी नहीं। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और शीर्ष पर विकेट चटकाए। मुझे लगता है कि टॉस जीतना भी अच्छा रहेगा।”
मैट हेनरी की चोट पर भी अपडेट दिया
मिचेल सैंटनर ने मैट हेनरी की चोट पर भी अपडेट दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी फाइनल खेलेगा या नहीं इसका फैसला आने वाले कुछ समय में होगा। न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के अहम सदस्य हैं। अब तक खेले गए चार मैचों में उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं, जिसमें भारत के खिलाफ आठ ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साउथ अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने मैच के बाद कहा, ‘‘न्यूजीलैंड ने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाए। मुझे लगता है कि विकेट के बेहतर होने के साथ हमने 350 रन का पीछा करने के लिए खुद को तैयार किया। हमने एक या दो अच्छी साझेदारियां कीं लेकिन वे पर्याप्त नहीं थीं।’’