नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी और फाइनल में जगह पक्की की। न्यूजीलैंड की इस जीत में एक बार फिर युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र चमके जिन्होंने शतक जमाया। महज 25 साल की उम्र में रचिन ने रनों का अंबार लगाया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। बुधवार को उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा और साथ ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और केन विलियमसन को भी पीछे छोड़ा।
रचिन रविंद्र ने बुधवार को जो शतक जमाया वह उनका इस टूर्नामेंट में दूसरा और कुल मिलाकर आईसीसी टूर्नामेंट में उनका पांचवां शतक है। 25 साल की उम्र में आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। शतकों का शतक लगाने सचिन तेंदुलकर ने 25 साल की उम्र तक आईसीसी टूर्नामेंट्स में केवल तीन शतक लगाए थे। वहीं उपुल थरंगा तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने दो शतक लगाए थे।
न्यूजीलैंड की ओर से बनाया रिकॉर्ड
रचिन रविंद्र आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड के लिए भी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पांच शतक लगाए हैं, वहीं केन विलियमसन (3 शतक), ब्रैंडन मैकुलम (2 शतक) और स्टिफेन फ्लेमिंग से भी आगे हैं।
टीम के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन
रचिन रविंद्र 25 साल की उम्र में आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 13 पारियों में 793 रन बनाए हैं। उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 16 पारियों में 955 रन बनाए थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 19 पारियों में 670 रन बनाए हैं। वह तीसरे स्थान पर हैं।