नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अब तक कई भूमिकाएं निभाई हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज से लेकर कप्तान और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष। गांगुली ने क्रिकेट में लंबा समय बिताया है। हालांकि वह यह पूर्व खिलाड़ी एक नए अंदाज में नजर आएगा। गांगुली 52 साल की उम्र में एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली नेटफ्लकिक्स सीरीज खाकी में नजर आएंगे। वह दूसरे सीजन में पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे और एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे। सीरीज का पहला सीजन भी काफी हिट रहा था, जिसमें करण टक्कर, अविनाश जैसे कई एक्टर थे। गांगुली के इस सीरीज से जुड़ने के बाद इसकी और ज्यादा चर्चा होने लगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली ने बिनोदिनी स्टूडियो में एक एड का शूट किया जहां से उनकी पुलिस वर्दी में तस्वीर वायरल हुई। गांगुली की बायोपिक भी बनाई जा रही है। माना जा रहा है कि इस फिल्म में गांगुली का रोल राजकुमार राव करेंगे। गांगुली अपनी बायोपिक में नजर नहीं आएंगे। गांगुली से पहले कई खिलाड़ियों की बायोपिक बनाई। भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह, बॉक्सर मैरीकॉम, क्रिकेटर एमएस धोनी, पैरालंपियन मुरलीकांत पेटकर पर फिल्में बन चुके हैं।
सौरव गांगुली ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पर लगाए जा रहे आरोपों पर जवाब दिया। इंग्लैंड के नासिर हुसैन और माइक अर्थटन ने आरोप लगाया था कि भारत को एक ही जगह खेलने का मौका मिला जिसका उन्हें फायदा हुआ। दूसरी टीमों को भारत से खेलने के लिए पाकिस्तान से दुबई यात्रा करनी पडी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, “पाकिस्तान की पिचें बहुत बेहतर हैं, भारत वहां ज़्यादा रन बनाता, पाकिस्तान में तीन शहरों-लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले गए सात मैचों में टीमों ने 34.96 का औसत बनाया है, जिसमें आठ शतक और 17 अर्द्धशतक शामिल हैं। ऐसे में पाकिस्तान में खेलने का और भी फायदा भारत को मिलता.”