नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच को लेकर अभी से कयासों का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड को टीम इंडिया के लिए खतरा बताया है। आकाश चोपड़ा यह भी मानते हैं कि एक ही ग्राउंड पर खेलने का भारत को लाभ है, लेकिन मिचेल सैंटनर की अगुआई वाली न्यूजीलैंड दुबई की परिस्थितियों के लिए बहुत मुफीद टीम है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘यह बड़ा सवाल है कि क्या न्यूजीलैंड वास्तव में सबसे बेहतरीन हो सकती है, सबसे खतरा हो सकती है भारत के लिए? मैं सोचता हूं कि यह सही है। ईमानदारी से कहूं तो इंडिया के बाद अगर इन परिस्थितियों के लिए अगर कोई टीम बहुत अच्छी है तो वह या न्यूजीलैंड या फिर अफगानिस्तान है। और जब इन परिस्थितियों की बात करते हैं तो भारत के खिलाफ बाकी तो किसी टीम में दमखम है नहीं।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘मैं किसी को कमजोर नहीं कह रहा हूं, लेकिन सच यह है कि इन परिस्थितियों में तो साउथ अफ्रीका भी फंसती। गेंद अगर टर्न होती है वे फंस जाते और न्यूजीलैंड भी फंसी एक बार, लेकिन उनके पास ऐसी टीम है, जो फंसा सकते हैं। इंडिया में आकर 3 मैच जीते हैं ना टेस्ट मैच। टर्निंग पिचेस पर जीते हैं। उनके पास 3 अच्छे स्पिनर्स हैं। एक तरह से 4 मानिए। रचिन रविंद्र ने भी कल विकेट लिए हैं। यह मानकर चलो कि वह भी गेंदबाजी कर सकते हैं, फिलिप्स भी कर सकते हैं, सैंटनर तो डालते ही हैं, ब्रेसवेल भी डालते हैं। तो उनके पास 4 स्पिनर हैं।’
अपनी बात जारी रखते हुए आकाश चोपड़ा कहते हैं, ‘उसके बाद आपके (न्यूजीलैंड) पास 3 ठीक-ठाक फॉस्ट बॉलर हैं। मुझे तो यह भी लगता है कि अगर ये विल यंग की जगह डेवोन कॉनवे को खिला लें। या फिर विल यंग को भी खिलाएं, डेवोन कॉनवे को भी खिलाएं और एक तेज गेंदबाज को ड्रॉप कराकर ग्लेन फिलिप्स से ज्यादा ओवर निकलवा लें, क्योंकि 4 स्पिनर हैं ना। चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाज। और फिर यह सोच लें कि देखी जाएगी यदि जरूरत पड़ेगी तो डेरिल मिचेल से करवा लेंगे।’