नई दिल्ली: दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अब चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए तैयार हो रहा है। 9 मार्च को यहीं पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार आमने सामने आ चुकी हैं, तब टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। हालांकि न्यूजीलैंड इस वक्त जिस तरह का खेल दिखा रही है, ऐसे में उससे पार पाना आसान नहीं होगा। इस बीच मन में ये सवाल भी कौंध रहा है कि अगर फाइनल के लिए बारिश हुई तो क्या होगा। फाइनल में क्या क्या हो सकता है और उसके लिए आईसीसी ने क्या व्यवस्था की है, चलिए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक अजेय है। पहले भारत ने अपनी लीग चरण के सभी तीन मुकाबले जीते, इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पटकनी दी है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम केवल भारत से ही एक मैच हारी है। यानी मुकाबला कड़ाकेदार होने की पूरी संभावना है। अब बात बारिश और मौसम की। वैसे तो अगर एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो दुबई में 9 मार्च को बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। लेकिन फिर भी अगर बारिश आती है और मैच रुकता है तो फिर आईसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे की भी व्यवस्था की हुई है। यानी नौ मार्च को मैच नहीं हो पाता है तो इसे 10 मार्च को कराया जाएगा। आईसीसी ने अब नियमों में बदलाव किया है। ऐसा नहीं है कि 9 मार्च को थोड़ा मैच हो पाता है और फिर बारिश होती है तो दस को वहीं से मैच होगा। अगले दिन यानी 10 मार्च को मैच फिर से शुरू होगा, ताकि दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका रहे।
साल 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। उस दौरान दोनों दिन मैच नहीं हो पाया था। तब आईसीसी के नियम के अनुसार दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। इस बार भी ऐसा ही कुछ होगा, अगर बारिश आती है। आईसीसी के अनुसार फाइनल मैच पूरा होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर ज्वाइंट विनर घोषित कर दिए जाएंगे। यहां पर पहले खेले गए मैचों के आधार पर फैसला नहीं लिया जाएगा। जो टीम मैच के दिन भारी पड़ेगी, वही जीतेगी। हालांकि बारिश ना ही हो तो ही अच्छा है। बारिश की संभावनाओं को देखते हुए ही आईसीसी ने फाइनल और सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे की भी व्यवस्था की हुई है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 119 वनडे मुकाबलों में आमना सामना हुआ है। इसमें से 61 मैच भारत ने जीते हैं, वहीं 50 मैच न्यूजीलैंड की टीम जीतने में कामयाब रही है। सात मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है, वहीं एक मैच बराबरी पर समाप्त हुआ है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर भारी नजर आती है। साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही हुआ था, तब न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी। इसके बाद अब यानी करीब 25 साल बाद फिर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा।