नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एक बार फिर से भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने 25 साल पहले यानी साल 2000 में एक-दूसरे का सामना फाइनल में किया था और तब कीवी टीम ने भारत को हराकर पहली बार चैंपिंयन बनने का गौरव हासिल किया था। अब कीवी टीम फिर से चैंपियन ना बनने पाए इसके लिए भारत को पूरा दम लगाना होगा।
वैसे तो टीम इंडिया में स्टार खिलाडियों की कोई कमी नहीं है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी टीम के लिए अहम हैं, लेकिन भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर श्रेयस अय्यर हो सकते हैं जो ब्लैक कैप्स को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।
श्रेयस हो सकते हैं सबसे बड़े एक्स फैक्टर
श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी शानदार है और वनडे में उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ अब तक खेली 8 पारियों में 70 की औसत के साथ 563 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी ऊपर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके रिकॉर्ड की सबसे खास बात उनका 70 का औसत है। किसी भी अन्य टीम के खिलाफ उनका औसत इतना अच्छा नहीं है। कीवी टीम के खिलाफ श्रेयस का बल्ला चलता है और साल 2020 में न्यूजीलैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने इस टीम के खिलाफ 103, 52 और 62 रन की पारी खेली थी।
श्रेयस ने साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 80 और 49 रन बनाए थे। आईसीसी इवेंट में श्रेयस ने कीवी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है जिसमें उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में धर्मशाला में 33 रन बनाए और इसके बाद सेमीफाइनल में मुंबई में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रन बनाए। इसके अलावा 2 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में श्रेयस ने कीवी टीम के खिलाफ 79 रन की पारी खेली जिससे भारत को मैच जीतने में मदद मिली। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां भी खेला उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस ने 8 पारियों में सिर्फ दो बार 50 से कम का स्कोर बनाया है जबकि 6 बार उन्होंने 50 प्लस का स्कोर बनाया है। वहीं आईसीसी इवेंट की बात करें तो कीवी टीम के खिलाफ श्रेयस ने 72 की औसत साथ ही 110 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 217 रन बनाए हैं। कीवी टीम के खिलाफ पिछले दो मैचों में श्रेयस का औसत 92 का है। श्रेयस को वास्तव में पता है कि ब्लैक कैप्स के खिलाफ कैसे खेलना है और यही वजह है कि फाइनल में कोहली, रोहित, गिल, राहुल के होते हुए भी भारत के एक्स फैक्टर श्रेयस होंगे।