30.1 C
New Delhi
Monday, March 10, 2025

आईएमएल 2025: वॉटसन के शतक से ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने दर्ज की एकतरफा जीत

वडोदरा: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 में शेन वॉटसन का शानदार फॉर्म जारी है। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के कप्तान ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक जमाते हुए दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ 137 रनों की जोरदार जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही वडोदरा चरण का समापन हुआ।

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार दो मैच गंवाने के बाद जोरदार वापसी की। कप्तान शेन वॉटसन ने अपनी पुरानी आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करते हुए एक और शतकीय पारी खेली। उन्होंने इंडिया मास्टर्स के खिलाफ पिछले मैच की लय को बरकरार रखते हुए अपने ट्रेडमार्क पुल और लॉफ्टेड ड्राइव से दर्शकों को रोमांचित किया।बीसीए स्टेडियम में जब वॉटसन ने अपनी पारी का आगाज किया, तो दर्शक उनके सुनहरे दिनों की यादें ताजा करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कैलम फर्ग्यूसन (नाबाद 85) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए महज 15 ओवरों में 186 रन जोड़े। इसके बाद वॉटसन ने बेन डंक (नाबाद 34) के साथ 74 रन की साझेदारी कर टीम को 260/1 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

वॉटसन ने अपने शतक के दौरान नौ चौके और नौ गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की शुरुआत खराब रही। हेनरी डेविड्स जल्दी आउट हो गए और पूरी टीम कभी भी लय में नहीं आ सकी। हाशिम अमला (30 रन, 19 गेंद, सात चौके) ने कुछ देर संघर्ष किया, जबकि रिचर्ड लेवी (22) और अल्वीरो पीटरसन (28) ही दोहरे अंक तक पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज रहे।दक्षिण अफ्रीकी टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनके कप्तान जैक्स कैलिस कैच लेने की कोशिश में चोटिल हो गए और बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। टीम 17 ओवरों में सिर्फ 123 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बेन लॉफलिन ने 3/18 का बेहतरीन स्पेल फेंका, जबकि जेवियर डोहर्टी (2/23) और ब्राइस मैकगेन (2/25) ने भी महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। नाथन कूल्टर- नाइल और नाथन रियरडन ने भी एक-एक विकेट झटका।

अगला चरण रायपुर में वडोदरा चरण के समापन के बाद अब आईएमएल 2025 का कारवां रायपुर की ओर बढ़ेगा। वहां पहला मुकाबला शनिवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होगा, जहां सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा आमने-सामने होंगे।

मैच प्रसारण जानकारी प्रशंसक इस रोमांचक मुकाबले को कलर्स सिनेप्लेक्स (एचडी और एसडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर लाइव देख सकते हैं, जबकि जियोहॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

संक्षिप्त स्कोर: ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स: 260/1 (शेन वॉटसन 122 नाबाद, कैलम फर्ग्यूसन 85 नाबाद, बेन डंक 34 नाबाद) दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स: 123 (हाशिम अमला 30, अल्वीरो पीटरसन 28; बेन लॉफलिन 3/18, जेवियर डोहर्टी 2/23, ब्राइस मैकगेन 2/25)

परिणाम: ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 137 रनों से जीत दर्ज की।

(दीपक शर्मा – विशेष संवाददाता)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles