भोपाल। टीटी नगर स्टेडियम में महिला दिवस के अवसर पर एकदिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें टीटी नगर स्टेडियम की टीम A ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम गेमऑन को टाई ब्रेकर में 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में भोपाल जिले की 11 टीमों ने भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
खिताबी मुकाबले में टीटी नगर स्टेडियम की टीम A और टीम गेम ऑन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने के बाद मुकाबला टाई ब्रेकर में पहुंचा, जहां टीटी नगर स्टेडियम की टीम A ने सटीक किक के दम पर 4-3 से जीत दर्ज की।
विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक जेपी सिंह कीउपस्थिति रही। साथ ही, खेल विभाग के श्री जॉयसन और महिला फुटबॉल कोच अमनदीप कौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महिला खिलाड़ियों को मिला उत्कृष्ट मंच
यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के निर्देशानुसार AFC फुटबॉल डे के तहत आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में शामिल महिला खिलाड़ियों को एक शानदार अनुभव और प्रतिस्पर्धा का मंच मिला।इस अवसर पर भोपाल की राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय महिला खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को देखने के लिए खिलाड़ियों के परिजन और दर्शकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे महिला फुटबॉल के प्रति बढ़ती रुचि का प्रमाण मिला।
फुटबॉल कोचों की रही अहम भूमिका
प्रतियोगिता के आयोजन और खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में फुटबॉल कोच देवेंद्र प्रताप सिंह, स्मितेश पांडे, शिरीष दुबे और अनुष्का अग्रवाल की अहम भूमिका रही। सभी ने महिला फुटबॉल को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने पर जोर दिया।इस प्रतियोगिता ने महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण अवसर दिया, जिससे भविष्य में महिला फुटबॉल को और मजबूती मिलेगी।