31.1 C
New Delhi
Wednesday, March 12, 2025

WPL 2025: हरमनप्रीत कौर ने खेली 54 रन की पारी, तोड़ा इन दो खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: वूमेन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में गुजरात जाइंट्स महिला टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस महिला टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। इस मैच में गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

हरमनप्रीत कौर ने बनाए 54 रन

गुजरात के खिलाफ मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। वूमेन प्रीमियर लीग में ये हरमनप्रीत कौर की 7वीं 50 प्लस पारी रही और उन्होंने सिल्वर ब्रंट और शेफाली वर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। ब्रंट और वर्मा ने इस लीग में अब तक 6-6 बार 50 प्लस की पारी खेली थी, लेकिन अब हरमनप्रीत कौर दोनों से आगे निकल गईं और इस लीग में सबसे ज्यादा 50 प्लस पारी खेलने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गईं।

WPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

9 – मेग लैनिंग (DC)
8 – एलिस पेरी (RCB)
7 – हरमनप्रीत कौर (MI)
6 – नेट साइवर-ब्रंट (MI)
6 – शेफाली वर्मा (DC)

हरमनप्रीत कौर ने इस लीग में अब तक गुजरात के खिलाफ कुल 315 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 78.75 का रहा है और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.2 का रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 6 मैचों में 4 अर्धशतकीय पारी खेली है। यही नहीं हरमनप्रीत कौर अब वूमेन प्रीमियर लीग में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर भी बन गईं।

गुजरात के खिलाफ मुंबई ने बनाए 179 रन

गुजरात के खिलाफ इस मैच में मुंबई ने 179 रन बनाए और इस टीम के लिए हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी के अलावा ओपनर बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने 22 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली जबकि ब्रंट ने 31 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। इस मैच में मुंबई के लिए अमनजोत कौर ने 15 गेंदों पर 27 रन बनाए जबकि संजीव संजना 11 रन बनाकर आउट हो गईं तो वहीं यास्तिका भाटिया ने 13 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए तनुजा, केशवी गौतम, प्रिया मिश्रा और एश्ले गार्डनर ने एक-एक सफलता हासिल की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles