बधाई हो भारत…. आप सभी भारतीय खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। आपकी यह जीत 145 करोड़ भारतीयों के लिए बड़ा क्रिकेट तोहफा है। इस जीत से पूरी टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनकर पूरी दुनिया में इस समय राज कर रही है। साथ ही पूरा भारत भी जीत के जश्न में डूबा है। भारत पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराने के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में फिर से कीवियों को हराया। फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने छह विकेट गंवाकर 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेली।
यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराने के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में फिर से कीवियों को हराया।न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 251 रन बना सकी। आखिरी पांच ओवर में 50 रन बने, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड इस आंकड़े को छू सका। इसमें सबसे बड़ा योगदान माइकल ब्रेसवेल का रहा। उन्होंने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। ब्रेसवेल ने 40 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा डेरिल मिचेल 63 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जडेजा को एक विकेट मिला। एक विकेट शमी ने लिया और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। कीवियों की शुरुआत अच्छी रही थी। विल यंग और रचिन रवींद्र के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। वरुण चक्रवर्ती ने यंग को आउट कर कीवियों को पहला झटका दिया। इसके बाद कुलदीप का कमाल देखने को मिला।
उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। ये दोनों बल्लेबाज न्यूजीलैंड के लिए रीढ़ की हड्डी रहे हैं। इन दोनों के विकेट गिरते ही कीवी कमजोर पड़ गए। जहां एक समय कीवी छह से ज्यादा के रन रेट से स्कोर कर रहे थे। 18 रन के अंदर शुरुआती तीन विकेट गंवाते ही रन रेट साढ़े चार के करीब आ गया। यंग 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रचिन ने 29 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली। विलियम्सन 11 रन बना सके। इसके बाद डेरिल मिचेल ने टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स के साथ पारी संभालने की कोशिश की। मिचेल ने लाथम के साथ 33 रन की और फिलिप्स के साथ 57 रन की साझेदारी निभाई। लाथम को जडेजा और फिलिप्स को वरुण ने पवेलियन भेजा। लाथम 14 रन और फिलिप्स 34 रन बना सके। इस बीच डेरिल मिचेल ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। वह 101 गेंद में तीन चौके की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में ब्रेसवेल ने आक्रामक बल्लेबाजी की। सैंटनर आठ रन बनाकर रन आउट हुए।
252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही थी। रोहित ने इंटेंट दिखाया और शुरुआत से ही ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी निभाई। गिल 50 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली भी एक रन बनाकर चलते बने। एक रन के अंदर भारत ने दो विकेट गंवाए। रोहित ने 41 गेंद में वनडे करियर का 58वां अर्धशतक पूरा किया। वह 83 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। दो विकेट गिरने के बाद रन रेट बढ़ाने के चक्कर में वह रचिन रवींद्र की गेंद पर स्टंप हुए। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ 61 रन की साझेदारी निभाई। श्रेयस अर्धशतक से चूक गए और 62 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अक्षर पटेल 29 रन और हार्दिक पांड्या 18 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने 33 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 34 रन और रवींद्र जडेजा नौ रन बनाकर नाबाद रहे। जडेजा ने विनिंग फोर लगाया। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर और ब्रेसवेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जेमीसन और रचिन को एक-एक विकेट मिला।
ये रहे भारत की जीत के पांच हीरो
रोहित बने फाइनल के हीरो
रोहित का बल्ला वनडे प्रारूप में जमकर चलता है और ऐसा ही इस बार भी देखा गया। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले रोहित के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली थी, लेकिन समय पर कप्तान ने बल्ले से अपना दम दिखाया। रोहित शर्मा ने 41 गेंद में वनडे करियर का 58वां अर्धशतक लगाया और खिताबी मैच में अपना दम दिखाया। रोहित ने इसके साथ ही शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की और भारत की जीत की नींव रखी। 83 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए।
खूब चला कोहली का बल्ला
भारत की जीत में विराट कोहली का योगदान भी काफी अहम रहा। कोहली इस चैंपियंस ट्रॉफी में लय में नजर आए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन, पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100, न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारियां खेली थी, लेकिन फाइनल में कोहली का बल्ला नहीं चला। कोहली एक रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने पांच मैचों में 218 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
मध्यक्रम में सबसे बेहतर रहे श्रेयस
श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी में चौथे नंबर पर वही योगदान दिया जैसा उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान किया था। श्रेयस ने बांग्लादेश के खिलाफ 15 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 56 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 48 रन बनाए। श्रेयस ने पांच मैचों में 243 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। भारत अगर ग्रुप चरण का समापन शीर्ष पर रहकर कर सका तो उसका सबसे बड़ा कारण श्रेयस ही थे जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में शानदार पारी खेली। वहीं, गिल, कोहली और रोहित के फाइनल में आउट होने के बाद श्रेयस ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को संभाला।
वरुण ने अपने आप को साबित किया
भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती शुरुआत में भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद भारत ने अंतिम समय में वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया। वरुण पहले दो मैच में नहीं खेले और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें मौका मिला। वरुण ने पहले ही मैच में पांच विकेट झटके और भारत को 250 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव कराने में अहम भूमिका निभाई। वरुण ने फिर सेमीफाइनल और फाइनल में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। वरुण ने टूर्नामेंट के दौरान कुल नौ विकेट लिए और वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शीर्ष पांच में रहे।
खिताबी मुकाबले में कुलदीप ने गजब ढाया
कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में विकेट नहीं ले सके थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 40 रन देकर तीन विकेट हासिल करने में सफल रहे। फिर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण में दो विकेट झटके, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खाली हाथ रहे। हालांकि, फाइनल में कुलदीप ने दम दिखाया और रचिन रवींद्र तथा केन विलियमसन के विकेट लेकर कीवी टीम को बड़ा झटका दिया। कुलदीप खिताबी मुकाबले में दो विकेट लेने में सफल हुए। इस तरह उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सात विकेट लिए।
आईसीसी टूर्नामेंट की टीम
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की है जिसमें विजेता भारतीय टीम के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को जगह मिली है। भारत ने 9 मार्च को खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। भारत के भले ही छह खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है।
आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी टीम
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), विराट कोहली (भारत), श्रेयस अय्यर (भारत), केएल राहुल (विकेटकीपर, भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), अजमातुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), मिचेल सैंटनर (कप्तान, न्यूजीलैंड), मोहम्मद शमी (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वां खिलाड़ी, भारत)।
वरुण और शमी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर वरुण और शमी रहे जबकि कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। इस सीजन में वरुण ने 3 मैचों में कुल 9 विकेट लिए और उनकी बेस्ट गेंदबाजी 42 रन देकर 5 विकेट रहा जो उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ ही लीग मैच में लिया था। वहीं शमी ने इस बार 5 मैचों में 9 विकेट लिए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 53 रन देकर 5 विकेट रहा।
कुलदीप यादव रहे दूसरे नंबर पर
फाइनल में कुलदीप यादव की गेंदबाजी काफी अच्छी रही और उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। कुलदीप ने फाइनल में रचिन रवींद्र और केन विलियमसन को अपना शिकार बनाया। कुलदीप यादव ने 5 मैचों में 7 विकेट लिए और वो भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर रहे। रवींद्र जडेजा ने 5 मैचों में 5 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल ने भी 5 मैचों में भी 5 विकेट हासिल किए।
चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता व उपविजेता
साल मेजबान विजेता कप्तान उपविजेता
1998 बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका हेन्स क्रोन्जे वेस्टइंडीज
2000 केन्या न्यूजीलैंड स्टीफन फ्लेमिंग भारत
2002 श्रीलंका भारत/श्रीलंका सौरव गांगुली/ —
(संयुक्त विजेता) सनथ जयसूर्या
2004 इंग्लैंड वेस्टइंडीज ब्रायन लारा इंग्लैंड
2006 भारत ऑस्ट्रेलिया रिकी पोंटिंग वेस्टइंडीज
2009 दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया रिकी पोंटिंग न्यूजीलैंड
2013 इंग्लैंड-वेल्स भारत एमएस धोनी इंग्लैंड
2017 इंग्लैंड-वेल्स पाकिस्तान सरफराज अहमद भारत
2025 पाकिस्तान/यूएई भारत रोहित शर्मा न्यूजीलैंड
चैंपियंस ट्रॉफी के प्लेयर ऑफ द फाइनल और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
साल प्लेयर ऑफ द फाइनल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
1998 जैक कैलिस जैक कैलिस
2000 क्रिस केयर्न्स कोई नहीं
2002 सनथ जयसूर्या कोई नहीं
2004 इयान ब्रैडशॉ रामनरेश सरवन
2006 शेन वॉटसन क्रिस गेल
2009 शेन वॉटसन रिकी पोंटिंग
2013 रवींद्र जडेजा शिखर धवन
2017 फखर जमां हसन अली
2025 रोहित शर्मा रचिन रवींद्र
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सर्वश्रेष्ठ जीत प्रतिशत
कप्तान मैच जीत हार जीत प्रतिशत
रोहित शर्मा 142 105 33 73.94त्न
रिकी पोंटिंग 324 220 77 67.90त्न
स्टीव वॉ 163 108 44 66.25त्न
हैंसी क्रोंजे 191 126 46 65.96त्न
विराट कोहली 213 137 60 64.00त्न
क्लाइव लॉयड 158 100 30 63.00त्न
चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे ज्यादा रनबनाने और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
साल सर्वाधिक रन सर्वाधिक विकेट
1998 फिलो वालेस, वेस्टइंडीज (221 रन) जैक कैलिस, दक्षिण अफ्रीका (8 विकेट)
2000 सौरव गांगुली, भारत (348 रन) वेंकटेश प्रसाद, भारत (8 विकेट)
2002 वीरेंद्र सहवाग, भारत (271 रन) मुथैया मुरलीधरन, श्रीलंका (10 विकेट)
2004 मार्कस ट्रेस्कॉथिक, इंग्लैंड (261 रन) एंड्रयू फ्लिंटॉफ, इंग्लैंड (9 विकेट)
2006 क्रिस गेल, वेस्टइंडीज (474 रन) जेरोम टेलर, वेस्टइंडीज (13 विकेट)
2009 रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया (288 रन) वेन पार्नेल, दक्षिण अफ्रीका (11 विकेट)
2013 शिखर धवन, भारत, (363 रन) रवींद्र जडेजा, भारत (12 विकेट)
2017 शिखर धवन, भारत (338 रन) हसन अली, पाकिस्तान (13 विकेट)
2025 रचिन रवींद्र, न्यूजीलैंड (263 रन) मैट हेनरी, न्यूजीलैंड (10 विकेट)।