नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को विजेता बनाने में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भूमिका काफी अहम रही। अपनी स्पिन गेंदबाजी का जादू वरुण चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाने में कामयाब रहे जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की लेटेस्ट वनडे बॉलर्स रैंकिंग में भी मिला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वरुण पिछले हफ्ते जब आईसीसी की तरफ से रैंकिंग जारी हुई थी तो उसमें 100 से अधिक स्थानों की छलांग लगाने में कामयाब हुए थे तो वहीं अब उन्होंने 16 स्थानों की और छलांग लगाई है।
वरुण चक्रवर्ती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वरुण को कुल 3 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 15.11 के औसत से कुल 9 विकेट हासिल किए। वहीं वरुण का इकॉनमी रेट भी सिर्फ 4.53 का रहा। वरुण अब आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग में 402 रेटिंग प्वाइंट के साथ सीधे 80वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह 19 के औसत से कुल 10 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। वरुण का वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में देखने को मिला था जब उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी देश वापस लौट आए हैं, जिसमें अब उनका जलवा इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में देखने को मिलेगा, जहां पर सभी प्लेयर्स अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वरुण चक्रवर्ती जो पिछले काफी समय से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं वह इस सीजन भी केकेआर की जर्सी में दिखाई देंगे। वरुण ने अू तक आईपीएल में 70 मैचों में 83 विकेट 24.12 के औसत से हासिल किए हैं।