23.1 C
New Delhi
Tuesday, March 18, 2025

तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स बना आईएमएल 2025 का चैंपियन, फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से दी मात

रायपुर : सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 का पहला खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया। रायपुर के एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस रोमांचक फाइनल में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। करीब 50,000 दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मुकाबले में तेंदुलकर की टीम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

क्रिकेट के सुनहरे दौर के सितारों से सजी इस लीग के फाइनल में दो दिग्गज टीमें आमने-सामने थीं। मुकाबला वाकई क्लासिक रहा—जगमगाता स्टेडियम, दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी और दर्शकों का जबरदस्त उत्साह इसे यादगार बना गया।

टॉस हारकर गेंदबाजी, फिर तेंदुलकर-रायुडू की साझेदारी ने दिलाई जीत

पहले गेंदबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 148/7 के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (25 रन) और अंबाती रायुडू (74 रन) की अहम 67 रनों की साझेदारी ने लक्ष्य की मजबूत नींव रखी। दोनों खिलाड़ियों ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। तेंदुलकर ने अपने क्लासिक कवर ड्राइव और फ्लिक शॉट्स से तालियां बटोरीं, जबकि रायुडू ने आक्रामक अंदाज में वेस्टइंडीज गेंदबाजी की कमर तोड़ दी।

तेंदुलकर 18 गेंदों में 25 रन बनाकर टीनो बेस्ट की गेंद पर आउट हुए, लेकिन रायुडू ने मोर्चा संभालते हुए 34 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उनके साथ गुरकीरत सिंह मान (14 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी निभाई। मान के आउट होने के बाद युवराज सिंह (नाबाद 13 रन) क्रीज पर आए और जीत की ओर टीम को बढ़ाया।

हालांकि, सुलेमान बेन ने रायुडू को आउट कर वेस्टइंडीज को थोड़ी उम्मीद दी। रायुडू ने अपनी 50 गेंदों की पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े। यूसुफ पठान भी जल्दी पवेलियन लौटे, लेकिन अंतिम ओवरों में स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 16 रन) ने दो छक्के लगाकर इंडिया मास्टर्स को 6 विकेट से जीत दिला दी। भारत ने 17 गेंद शेष रहते 149 रन बना लिए।इससे पहले, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। कप्तान ब्रायन लारा (6 रन) ने खुद पारी की शुरुआत की और ड्वेन स्मिथ (45 रन) के साथ पहले चार ओवर में 34 रन जोड़े। लेकिन विनय कुमार ने लारा का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शाहबाज नदीम ने विलियम पर्किन्स (6 रन) और फिर स्मिथ को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी को धीमा कर दिया।

लेंडल सिमंस ने जरूर 57 रनों की शानदार पारी खेली और दिनेश रामदीन (12 रन नाबाद) के साथ छठे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स का सामना नहीं कर सके। वेस्टइंडीज मास्टर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 148/7 रन बनाए।

इंडिया मास्टर्स की ओर से विनय कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट (26 रन देकर) लिए, जबकि शाहबाज नदीम ने 2 विकेट चटकाए। पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी को भी 1-1 सफलता मिली।

संक्षिप्त स्कोर

वेस्टइंडीज मास्टर्स: 148/7 (लेंडल सिमंस 57, ड्वेन स्मिथ 45; विनय कुमार 3/26, शाहबाज नदीम 2/12)
इंडिया मास्टर्स: 149/4 (अंबाती रायुडू 74, सचिन तेंदुलकर 25; एश्ले नर्स 2/22)
परिणाम: इंडिया मास्टर्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

(दीपक शर्मा-विशेष संवाददाता)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles