नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मंगलवार को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है. न्यूजीलैंड ने उसे सीरीज के पहले मैच में भी हरा दिया था. टिम सीफर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली. सीफर्ट ने शाहीन अफरीदी के एक ओवर में चार छक्के जड़ दिए थे. उनके साथ-साथ फिन एलन ने भी अच्छा परफॉर्म किया.
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवरों में मैच जीत लिया. न्यूजीलैंड के लिए टिम सीफर्ट और फिन एलन ओपनिंग करने आए थे. सीफर्ट ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. एलन ने 16 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. उन्होंने भी 5 छक्के लगाए.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्क चैम्पमैन 1 रन बनाकर आउट हो गए. डेरिल मिशेल 14 रन बनाकर पवेलिन लौटे. जेम्स नीशम भी महज 5 रन बनाकर चलते बने. मिचेल हेय ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका और 1 छक्का लगाया. कप्तान ब्रेसवेल 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
पाकिस्तान के लिए बॉलिंग करते हुए हारिस रउफ ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद अली और खुशदिल शाह ने एक-एक विकेट लिया. टीम के लिए बैटिंग में सलमान आगा ने कमाल दिखाया. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. सलमान की इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. शादाब खान ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. पाकिस्तान की पांच मैचों की सीरीज में यह लगातार दूसरी हार रही. अब सीरीज का तीसरा मैच 21 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड : टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़कारी फाउलकेस, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान : मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली