नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने देश को नौ महीने में बैक टू बैक दो आईसीसी ट्रॉफी जीती। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित का बल्ला भी जमकर चला। उनकी पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट के फॉर्म की चिंता है।
ठीक वैसे ही जैसे ऑस्ट्रेलिया में हुआ था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज़ से बात करते हुए कहा, “पिछले 4-5 सालों में लाल गेंद से उनकी फॉर्म ने मुझे चौंकाया है। उनके कद और क्षमता वाला खिलाड़ी, उन्होंने जो किया है, उससे कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। उन्हें अपनी सोच बदलनी चाहिए क्योंकि हमें इंग्लैंड के खिलाफ़ 5 टेस्ट खेलने हैं और वह एक और कड़ी सीरीज़ होने वाली है।” अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “ठीक वैसे ही जैसे ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। गेंद सीम करेगी, स्विंग करेगी। भारत को लाल गेंद से उनके प्रदर्शन की ज़रूरत है, लेकिन सफ़ेद गेंद से, वह अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।’ सौरव गांगुली ने यहां टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अब स्विंग होती गेंद को खेलना होगा।
सौरव गांगुली ने यहां टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी दी सलाह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, “ऋषभ पंत को हिम्मत जुटानी होगी और स्विंग होती गेंद को खेलना होगा। आप हर समय स्विंग करते हुए टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने की उम्मीद नहीं कर सकते। इसके लिए मानसिकता, दृढ़ संकल्प और धैर्य की जरूरत होती है। उनके पास प्रतिभा है।’
गांगुली ने यहां विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर भविष्यवाणी की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली, जो इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हैं। मुझे नहीं लगता कि वह इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों में विफल होंगे। यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शुभमन गिल- उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मेरी एकमात्र चिंता यह है कि विराट और यशस्वी के अलावा, घर से बाहर 40 से अधिक औसत वाले बहुत कम खिलाड़ी हैं। अगर आप एक अच्छी टेस्ट टीम बनना चाहते हैं, तो आपके शीर्ष छह बल्लेबाजों में से तीन या चार को टेस्ट मैचों में 50 के करीब औसत से रन बनाने चाहिए।”